![South Eastern Railway to run two special trains for UPSC...](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा कटक में चार अक्तूबर को होने वाले यूपीएससी परीक्षा को लेकर दो परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन राउरकेला-कटक और बारिपदा कटक के बीच चलेगी।
राउरकेला से यह ट्रेन 08010 नंबर के साथ तीन अक्तूबर को रवाना होगी जबकि चार अक्तूबर को कटक से 08009 नंबर के साथ रवाना होगी। राउरकेला से यह ट्रेन 23.30 बजे रवाना होगी जबकि कटक से 7.45 बजे चार अक्तूबर को रवाना होगी। वहीं बारिपदा से तीन अक्तूबर को 08025 नंबर के साथ रवाना होगी और कटक से चार अक्तूबर को 08026 नंबर के साथ रवाना होगी। बारिपदा से 23.55 बजे रवाना होगी जबकि कटक से 17.40 बजे रवाना होगी। इस दौरान कई स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। छात्रों को परेशानी न हो इसके लिए रेलवे द्वारा दो स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही है।