Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. गाजियाबाद, नोएडा समेत इन शहरों में 8वीं तक के स्कूल बंद, 9वीं और 12वीं कक्षा के लिए स्कूल टाइमिंग चेंज

गाजियाबाद, नोएडा समेत इन शहरों में 8वीं तक के स्कूल बंद, 9वीं और 12वीं कक्षा के लिए स्कूल टाइमिंग चेंज

देश के अधिकतर हिस्सों में हाड़ कंपाने वाली ठंड का आलम है। ऐसे में गाजियाबाद समेत कई शहरों में 8वीं कक्षा तक के स्कूलों को बंद कर दिया गया है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Jan 06, 2025 11:31 IST, Updated : Jan 06, 2025 11:36 IST
school closed due to cold wave
Image Source : PTI(FILE) प्रतीकात्मक फोटो

School closed: देश के ज्यादातर इलाकों में ठंड का पारा अपने चरम पर है। दूसरी और सरल भाषा में कहें तो हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है। ठंड के इस आलम को देखते हुए कई शहरों में 8वीं कक्षा के स्कूलों बंद कर दिया गया है और 9वीं से 12वीं कक्षा तक के लिए स्कूलों के समय को बदल दिया गया है। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, नोएडा, चंडीगढ़ और पटना जिले इस सूची में शामिल हैं। आइए इस खबर के माध्यम से जानते हैं कि कहां किस क्लास तक के लिए पूर्ण रूप से स्कूल बंद किए गए हैं और कहां ऑनलाइन क्लासेज चल रही हैं।

गाजियाबाद

कड़ाके की ठंड को देखते हुए गाजियाबाद में 8वीं क्लास तक स्कूलों को 11 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी किया गया है। आदेश को डीएम केजिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह के जारी किया गया है। 

गौतमबुद्ध नगर

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में 8वीं तक के लिए सभी स्कूल बंद चल रहे हैं। इसमें कुछ स्कूल ऑनलाइन क्लासेज आयोजित कर रहे है। 

चंडीगढ़

पड़ रही कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच चंडीगढ़ प्रशासन ने केंद्र शासित प्रदेश के सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों के लिए स्कूल के समय में बदलाव किया है। इस संबंध में जारी किए गए आदेश के अनुसार, 8वीं कक्षा तक की कक्षाओं के लिए फिजिकल क्लासेज को बंद कर दिया गया है, हालांकि ऑनलाइन क्लासेज सुबह 9 बजे से आयोजित होंगी। वहीं, 9वीं से 12वीं कक्षा तक के लिए क्लासेज सुबह 9:30 बजे के बाद ही शुरू होंगी।

पटना 

पटना के जिला प्रशासन ने लगातार ठंड और कम तापमान के कारण 11 जनवरी 2025 तक सभी निजी और सरकारी स्कूलों में कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए शैक्षणिक गतिविधियों को स्थगित करने का आदेश दिया है। यह निर्देश पटना के जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) चंद्रशेखर सिंह ने रविवार को एक आधिकारिक आदेश में जारी किया। कक्षा 9 और उससे ऊपर के लिए स्कूल सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक खुलेंगे। 

झारखंड 

झारखंड में शीतलहर के कारण किंडरगार्टन से लेकर कक्षा 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल 7 से 13 जनवरी तक बंद रहेंगे। स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने शनिवार शाम जारी एक अधिसूचना में घोषणा की थी कि राज्य में शीतलहर की स्थिति को देखते हुए सरकारी, सहायता प्राप्त, अल्पसंख्यक और निजी सहित सभी श्रेणियों के स्कूलों में कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए क्लासेज स्थगित रहेंगी।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement