Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. प्रदूषण की मार! इन राज्यों में बंद हुए स्कूल, देखें पूरी लिस्ट

प्रदूषण की मार! इन राज्यों में बंद हुए स्कूल, देखें पूरी लिस्ट

वायु गुणवत्ता के खराब स्तर को देखते हुए, कई स्कूल बंद कर दिए गए हैं। आइए इस खबर के जरिए इन राज्यों की सूची देखें जहां स्कूल बंद हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Updated on: November 18, 2024 19:06 IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर उत्तर भारत में वायु गुणवत्ता में भारी गिरावट दर्ज की गई है। इस कारण छात्रों के हित को देखते हुए स्कूलों  को बंद कर दिया गया। दिल्ली-एनसीआर में तो वायु प्रदूषण बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। दिल्ली का AQI 450 से 500 के बीच रीडिंग के साथ 'गंभीर' श्रेणी में आ गया है। इसे देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में 12वीं कक्षा तक की सारी क्लासेज को ऑनलाइन मोड में करन का आदेश भी दे दिया है। आइए जानते हैं किन राज्यों में स्कूलों की फिजिकल क्लासों  को बंद किया गया है। 

दिल्ली के स्कूलों में होंगी ऑनलाइन कक्षाएं 

वायु गुणवत्ता की खराब स्थिति को देखते हुए, प्रशासन ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के चरण 4 के तहत दिल्ली-एनसीआर के लिए सख्त प्रदूषण नियंत्रण उपाय लागू किए हैं। दिल्ली में सभी छात्रों के लिए भौतिक कक्षाएं बंद करने को कहा गया है।

हरियाणा के प्राथमिक विद्यालय बंद

हरियाणा सरकार ने बढ़ते प्रदूषण के स्तर के मद्देनजर स्थिति का आकलन करने के बाद शनिवार को डिप्टी कमिश्नरों को अपने-अपने जिलों के स्कूलों में कक्षा 5 तक की भौतिक कक्षाएं अस्थायी रूप से बंद करने के लिए अधिकृत किया। यह उपाय गुड़गांव और फरीदाबाद जैसे क्षेत्रों पर लागू होता है, जहां दिल्ली के समान गंभीर AQI स्तर देखे जा रहे हैं।

पंजाब

पंजाब में वायु गुणवत्ता 'अस्वस्थ' स्तर तक बिगड़ गई है, जिसके कारण सरकार द्वारा कड़ी निगरानी की जा रही है। हालांकि स्कूल बंद करने के लिए कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं किया गया है।

राष्ट्रीय राजधानी ने ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध और सार्वजनिक परियोजनाओं पर निर्माण कार्य को स्थगित करने सहित प्रदूषण नियंत्रण के लिए कड़े उपाय लागू किए हैं। दिल्ली के अलावा, गाजियाबाद और नोएडा जैसे एनसीआर के हिस्से भी गंभीर श्रेणी में हैं। महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश का AQI स्तर भी 'अस्वस्थ' श्रेणी में आ रहा है। 

ये भी पढ़ें- 

किस राज्य में केवल दो जिले हैं? जानें

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement