Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत जिले में फिर कर दिए गए स्कूल बंद, जानें तारीख

नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत जिले में फिर कर दिए गए स्कूल बंद, जानें तारीख

नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत जिले में एक बार फिर स्कूल बंद कर दिए गए हैं। गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर सभी स्कूलों को इसका पालन करने का कहा है।

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Nov 25, 2024 19:02 IST, Updated : Nov 25, 2024 19:15 IST
नोएडा, ग्रेटर नोएडा...
Image Source : FILE PHOTO नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत जिले में फिर स्कूल बंद

नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत पूरे गौतमबुद्ध नगर जिले के छात्रों के लिए काम की खबर है। जिले के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के बच्चों को स्कूल अब नहीं जाना होगा। जिलाधिकारी के आदेश पर एक बार फिर जिले के सभी स्कूलों की ऑफलाइन कक्षाएं बंद कर दी गई है। आदेश में साफ तौर पर कहा गया है कि 26 नवंबर तक सभी स्कूलों को ऑफलाइन कक्षाएं न चलाकर ऑनलाइन कक्षाएं चलानी होंगी। बता दें कि इन दिनों दिल्ली एनसीआर का एक्यूआई काफी बढ़ा हुआ है।

आदेश में क्या कहा गया?

गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में एयर क्वालिटी में जारी गिरावट के कारण प्री-नर्सरी से कक्षा 12 तक के सभी छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं मंगलवार, 26 नवंबर 2024 तक बढ़ा दी गई हैं। इस आदेश का पालन सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों को करना होगा। यानी कि जिले में सभी स्कूल 26 नवंबर को ऑफलाइन क्लास नहीं चलाएंगे। सभी स्कूल अपने-अपने बच्चों के हितों को देखते हुए ऑनलाइन क्लासेस की सुविधा प्रदान करेंगे।

एक्यूआई में थोड़ा सुधार

आज कई दिनों बाद भी जिले में एयर पॉल्यूशन के लेवल में उतार चढ़ाव जारी है। बीते दिन रविवार को नोएडा का एक्यूआई खराब श्रेणी में 243 और ग्रेटर नोएडा का लेवल 250 दर्ज किया गया। शनिवार के मुकाबले यह क्रमश: 69 से 12 अंक कम है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की मानें तो अगले कई दिनों तक हवा की गति तेज रहेगी, जिससे प्रदूषण में थोड़ा राहत देखने का मिल सकता है।  एक्यूआईसीएन के अनुसार, सोमवार यानी 25 नवंबर को नोएडा सेक्टर-116 का एक्यूआई बेहद गंभीर 961 दर्ज किया गया।

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement