Thursday, November 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. किन-किन राज्यों में बंद हैं स्कूल-कॉलेज? यहां देखें पूरी लिस्ट

किन-किन राज्यों में बंद हैं स्कूल-कॉलेज? यहां देखें पूरी लिस्ट

इन दिनों कई राज्यों में स्कूल, कॉलेज और अन्य एकेडमिक इंस्टिट्यूट बंद हैं। आइए यहां जानते हैं कि कहां किस कारण से स्कूल और कॉलेज बंद किए गए हैं।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Nov 28, 2024 14:42 IST, Updated : Nov 28, 2024 15:34 IST
School Closed- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA School Closed

देश के कई राज्यों में इन दिनों स्कूल और कॉलेज बंद हैं। सभी राज्यों के यहां अलग-अलग अपने कारण हैं। इन दिनों मणिपुर, तमिलनाडु, पुडुचेरी और झारखंड़ में स्कूल और कॉलेज बंद चल रहे हैं। तमिलनाडु के कई जिलों में तेज बारिश का दौर जारी है। जानकारी के मुताबिक, तमिलनाडु के कई जिलों में स्कूल और कॉलेज बंद किए गए हैं। इसके लिए सरकार की ओर से आदेश भी जारी किया गया है। बता दें कि चक्रवात फेंगल की वजह से कई राज्यों में तेज बारिश की संभावना है।

तमिलनाडु के किन-किन जिलों में स्कूल बंद

जानकारी दे दें कि भारी बारिश के कारण तमिलनाडु के नौ जिलों में आज स्कूल बंद हैं। प्रभावित जिलों में विल्लुपुरम, तिरुवल्लूर, कुड्डालोर, तंजावुर, तिरुवरुर, नागपट्टिनम, मयिलादुथुराई, रामनाथपुरम और त्रिची शामिल हैं। 27 नवंबर को तिरुवरूर, कुड्डालोर, नागपट्टिनम और मयिलादुथुराई जिलों में जिला मजिस्ट्रेट ने स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया। केवल चेन्नई, चेंगलपेट, अरियालुर और कांचीपुरम के स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है।

पुडुचेरी में भी स्कूल बंद

केंद्रशासित प्रदेश की सरकार ने पुडुचेरी में भी सभी स्कूल और कॉलेज को बंद कर दिया है। शिक्षा मंत्री अरुमुगम नमस्सिवयम ने जानकारी देते हुए कहा कि पुडुचेरी और कराईकल में सभी स्कूल और कॉलेज बुधवार यानी 28 नवंबर को बंद रहेंगे। जानकारी दे दें कि राज्य में चक्रवात फेंगल की वजह से भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने यहां 2 दिनों तक तेज भारी बारिश की संभावना जताई है।

रांची में बंद किए गए स्कूल

इधर, झारखंड की राजधानी रांची में आज 28 नवंबर को सभी सरकारी, प्राइवेट स्कूल और अल्पसंख्यक स्कूलों यानी कि मदरसों को बंद कर दिया गया। इसका आदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा सभी स्कूलों के हेडमास्टरों और प्रिंसिपलों को भेजा गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अपने आदेश में बताया कि 28 नवंबर को मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद के सदस्यों के लिए शपथग्रहण समारोह आयोजित हो रहा है। ऐसे में जिले में काफी भीड़ होगी जिस कारण बच्चे जाम में फंस सकते हैं, ऐसे में एतिहातन जिले के सभी स्कूल व मदरसे बंद रहेंगे।

मणिपुर में 13 दिनों से स्कूल बंद

मणिपुर में 13 दिनों से स्कूल बंद चल रहे हैं। मणिपुर में जिरिबाम हिंसा के बाद कई जिलों में स्कूल, कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। यहां सरकार के द्वारा 16 नवंबर से ही स्कूल और कॉलेज बंद रखने के आदेश दिए गए।

ये भी पढ़ें:

Delhi Nursery Admission: शुरू हो चुके हैं दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी एडमिशन, जानें क्या-क्या लगेंगे डाक्यूमेंट

विदेश से एमबीबीएस करने वाले ध्यान दें! एनएमसी ने जारी की जरूरी एडवाइजरी; नहीं जानें नियम तो होगी दिक्कत

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement