Wednesday, November 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. इस राज्य के 9 जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, जानें कब तक के लिए आदेश हुआ जारी और क्या है वजह

इस राज्य के 9 जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, जानें कब तक के लिए आदेश हुआ जारी और क्या है वजह

तमिलनाडु में भारी बारिश के चलते चेन्नई समेत 9 अन्य जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। आईएमडी ने गुरुवार (28 नवंबर) तक भारी बारिश की संभावना जताई है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Updated on: November 27, 2024 8:45 IST
तमिलनाडु के 9 जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद- India TV Hindi
Image Source : PEXELS तमिलनाडु के 9 जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद

तमिलनाडु के चेन्नई और 9 अन्य जिलों में स्कूलों की आज के लिए छुट्टी घोषित कर दी गई है। दरअसल, यह फैसला तमिलनाडु में चक्रवात फेंगल(Cyclone Fengal) के कारण भारी बारिश को देखते हुए लिया गया। बता दें कि चेन्नई शहर और उपनगरों में मंगलवार सुबह से ही भारी बारिश हो रही है। इस बीच, आईएमडी ने गुरुवार (28 नवंबर) तक क्षेत्र में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है, जिसमें कभी-कभी भारी बारिश भी हो सकती है। 

चेन्नई स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) ने मौसम के बारे में आगे जानकारी देते हुए कहा कि दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दबाव क्षेत्र गहरे दबाव में तब्दील हो गया है तथा बुधवार को इसके और अधिक तीव्र होकर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है।

किन जिलों में हुई छुट्टी की घोषणा? 

भारी बारिश के पूर्वानुमान के कारण बुधवार को तिरुवल्लूर, तंजावुर, मयिलादुथुराई, पुडुचेरी, कराईकल, चेन्नई, चेंगलपट्टू, तिरुवरुर और कुड्डालोर जिलों में स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।

इन जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित

  • चेन्नई
  • चेंगलपट्टू

इन जिलों में स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी घोषित

  • पुदुचेरी
  • कराईकल
  • कुड्डालोर
  • माइलादुत्रयी
  • नागपट्टिनम
  • थिरुवरुर
  • तंजावुर
  • तिरुवल्लुर
  • विल्लुपुरम

तमिलनाडु के लिए रेड अलर्ट जारी 

आईएमडी ने कहा कि दबाव का क्षेत्र उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ना जारी रखेगा तथा 27 नवंबर को चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा। 26 नवंबर को तीन केंद्रीय जिलों में तथा 27 नवंबर को दो जिलों में अत्यधिक भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, 27 से 29 नवंबर तक चेन्नई में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया जाएगा। कांचीपुरम, तिरुवल्लूर तथा चेंगलपेट सहित पड़ोसी जिलों में 27 से 30 नवंबर तक येलो तथा ऑरेंज अलर्ट जारी किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- 

यूपी पुलिस कांस्टेबल के लिए कितनी होनी चाहिए हाइट? जानें शारीरिक मानक से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल

Train की पटरियों में क्यों नहीं लगती जंग?
 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement