नोएडा समेत देश में ज्यादातर जगह सर्दी ने प्रचंड रूप अपना रखा है। ऐसी कड़ाके की पड़ रही ठंड को देखत हुए उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर के सभी स्कूलों(नर्सरी से लेकर कक्षा 8वीं तक) में टाइमिंग को बदल दिया गया है। इस संबंध में एक आधिकारिक आदेश जारी किया गया है। आदेश के मुताबिक भयानक शीतलहर के चलते नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी स्कूलों में नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाएं 18 जनवरी से सुबह 10 बजे से शुरू होंगी। साथ ही आदेश का कड़ाई से पालन करने लिए भी कहा गया है।
'अगले आदेश तक जारी रहेगा यही समय'
गौतम बुद्ध नगर के बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने कहा कि स्कूल की यह टाइमिंग जिला प्रशासन के अगले आदेश तक जारी रहेगी। पंवार ने कहा, "घने कोहरे और अत्यधिक ठंड को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में नर्सरी से 8वीं तक के सभी स्कूलों में कक्षाएं 18 जनवरी से अगले आदेश तक सुबह 10 बजे से शुरू की जाएंगी।"
नौवीं से 12वीं तक की भी बदली टाइमिंग
जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह द्वारा जारी एक अलग आदेश के मुताबिक 9 से 12 तक के छात्रों के लिए कक्षाएं चल रही थीं। जनका समय पिछले सप्ताह बदलकर सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक कर दिया गया था। आदेश के मुताबिक क्लास 9 से 12 के लिए यह टाइमिंग 20 जनवरी तक जारी रहेगी।
ये भी पढ़ें- एक IAS ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है और कौन सी सुविधाएं मिलती हैं
हरी, पीली, सफेद... किस रंग की नंबर प्लेट का क्या होता है मतलब