देश में गर्मी अपने चरम पर है। हर कोने में लोग भयानक गर्मी से तप रहे हैं। बढ़ती गर्मी को देखते हुए हिमाचल प्रदेश के शिक्षा विभाग ने कक्षा 1 से 12 तक के स्कूल की टाइमिंग में बदलाव किया है। भीषण गर्मी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने सुबह 7.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक करने का आदेश जारी किया है। इस संबंध में एक आधिकारिक सर्कुलर जारी किया गया है। जारी किए गए आदेश के अनुसार विभाग ने स्थानीय प्राधिकार को स्थिति के अनुरूप निर्णय लेने का अधिकार दिया है। बता दें कि शिमला, चंबा, किन्नौ और लाहौल और स्पीति को छोड़कर 12 में से आठ जिलों के लिए हीट वेव अलर्ट की घोषणा की गई है।
'अभी स्कूलों को बंद करने के लिए नहीं दिए कोई आदेश'
हायर एजुकेशन के डायरेक्टर अमरजीत शर्मा ने कहा, "हिमाचल प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है, जिसे ध्यान में रखते हुए हमने समय बदलने के लिए एक सर्कुलर जारी किया है। स्कूल का समय सुबह 7.30 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच होगा। इसके अलावा, हमने दो ड्रिंकिंग ब्रेक और सभी स्कूलों में अतिरिक्त पानी की आपूर्ति करने का देने का निर्देश दिया है।" अमरजीत शर्मा ने आगे यह भी कहा, "हमने निर्देश दिया है कि यदि उपायुक्त और एसडीएम ने कोई आदेश जारी किया है, तो उनका पालन किया जा सकता है। अभी तक हमने स्कूलों को बंद करने के लिए ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है।"
कई जगह बंद हुए स्कूल
बता दें कि बढ़ती गर्मी के कारण कई राज्यों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है। गाजियाबाद जिला प्रशासन ने बीते रविवार को ही 20 मई से 25 मई तक प्री-नर्सरी से आठवीं कक्षा तक की कक्षाओं को बंद करने का निर्देश दिया था। बीते कल नोएडा और पंचकूला में भी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया। इनके अलावा पंजाब समेत कई राज्यों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है। बता दें कि यह फैसला भीषण गर्मी और लू को देखते हुए लिया गया।
ये भी पढ़ें-
डॉक्टर बनने के लिए सबसे छोटा कोर्स कौन सा है?
कंगना रनौत के संसदीय क्षेत्र में मतदान का बहिष्कार, बुजुर्गों ने वोट देने से कर दिया साफ मना