Friday, April 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. School Holidays List: अप्रैल महीने में कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल? यहां जानें अपनी छुट्टियां

School Holidays List: अप्रैल महीने में कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल? यहां जानें अपनी छुट्टियां

अप्रैल माह का आगाज होने जा रहा है, ऐसे में जो छात्र स्कूलों में अभी पढ़ रहे हैं वे यहां जान लें कि अप्रैल महीने में कुल कितने दिन स्कूल बंद रहेंगे?

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Mar 31, 2025 7:33 IST, Updated : Mar 31, 2025 8:07 IST
School Holidays
Image Source : FILE PHOTO School Holidays

मार्च माह का आज अंतिम दिन है, बच्चों के एग्जाम भी कुछ स्कूलों में खत्म हो चुके हैं तो कुछ में होने वाले हैं। ऐसे में बच्चों की जिस चीज का बेसब्री से इंतजार रहता है वह है छुट्टी, ये छुट्टियां उनके चेहरों पर मुस्कान लातीं हैं और यही रिश्तेदारों व घूमने-फिरने का उनको मौका भी दे देती हैं। ऐसे में छुट्टियों से बच्चों को ज्यादा लगाव होता है। अप्रैल माह की शुरुआत होने को है तो आइए जानते हैं कि आखिर इस महीने में बच्चों के स्कूल कितने दिन बंद रहने वाले हैं, क्योंकि अप्रैल में हिंदू, जैन, क्रिश्चियम धर्मों के कई त्योहार पड़ते हैं।

इन छुट्टियों पर पैरेंट्स अपने बच्चों को लेकर घर के आसपास ही कहीं घूमने जा सकते हैं, कहीं बेहतरीब डिनर भी कर सकते हैं इससे उन्हें परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का मौका मिल जाएगा। हालांकि राज्यों के हिसाब से लीव कैलेंडर जारी होते हैं, जिनमें बच्चों के स्कूल बंद रहते हैं आइए जानते अप्रैल माह के प्रमुख त्योहारों पर छुट्टियां...

राम नवमी

शुरुआती अप्रैल में ही बच्चों की छुट्टियां राम नवमी के दिन यानी 6 अप्रैल को पड़ेंगी, यह चैव नवरात्रि के आखिरी दिन मनाया जाता है। इस दिन भगवान विष्णु के सातवें अवतार राम का जन्म हुआ था। हर साल इस दिन स्कूल बंद रहते हैं,हालांकि इस बार भी इस दिन छुट्टी रहेगी।

महावीर जयंती

जैन धर्म का प्रमुख त्योहार महावीर जयंती है, इसे महावीर जन्म कल्याणक भी कहा जाता है, भगवान महावीर के जयंती के रूप में इस दिन को मनाया जाता है। यह जयंती अप्रैल माह की 10 तारीख को मनाई जाएगी, इस दिन कुछ राज्यों को छोड़ सभी राज्यों में स्कूली बच्चों की छुट्टियां रहेंगी।

गुड फ्राईडे

क्रिश्चियन धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक गुड फ्राइडे, जिसे ईसा मसीह के क्रॉस पर चढ़ान के दिन के रूप में याद किया जाता है। यह दिन लोगों के प्रार्थना, उपवास और दान का होता है, इसे होली फ्राइडे, ग्रेट फ्राइडे और ब्लैक फ्राइडे के नाम से भी जाना जाता है। यह त्योहार इस माह के 18 तारीख को मनाया जाएगा।

ये भी पढ़ें:

JEE Main 2025 दूसरे चरण की परीक्षा में निगेटिव मार्किंग से कैसे है बचना? जानें यहां

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement