Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. गणतंत्र दिवस रिहर्सल के दौरान हुई हिंसा के बाद स्कूल ने 6 छात्रों को निकाला

गणतंत्र दिवस रिहर्सल के दौरान हुई हिंसा के बाद स्कूल ने 6 छात्रों को निकाला

सैनिक स्कूल के लड़कों ने सेंट जोसेफ कॉलेज के 74 छात्रों के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। साथ ही बैगपाइप बैंड में शामिल 25 लड़कियों को सैनिक स्कूल के लड़कों ने परेशान किया।

Edited By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published on: January 26, 2023 16:05 IST
गणतंत्र दिवस परेड- India TV Hindi
गणतंत्र दिवस परेड

गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल के दौरान सैनिक स्कूल और सेंट जोसेफ कॉलेज के छात्रों के बीच झड़प के एक दिन बाद लखनऊ के कैप्टन मनोज कुमार पांडेय सैनिक स्कूल ने छह छात्रों को निष्कासित कर दिया है, एक स्टाफ सदस्य को बर्खास्त कर दिया है और दूसरे को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इस बीच यूपी के अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन (UPSA) ने सैनिक स्कूल के कैडेटों के खिलाफ जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार के पास शिकायत दर्ज कराई है। पत्र में कहा गया है कि सैनिक स्कूल के लड़कों ने सेंट जोसेफ कॉलेज के 74 छात्रों के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। साथ ही बैगपाइप बैंड में शामिल 25 लड़कियों को सैनिक स्कूल के लड़कों ने परेशान किया। सैनिक स्कूल के प्रिंसिपल कर्नल राजेश राघव ने कहा, "यह सब सेंट जोसेफ स्कूल और सैनिक स्कूल के छात्रों के बीच एक विवाद के साथ शुरू हुआ।" अधिकारियों ने कहा कि सैनिक स्कूल प्रशासन ने नैतिक जिम्मेदारी ली और कार्रवाई की।

गणतंत्र दिवस पर योगी सरकार का बड़ा तोहफा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने गणतंत्र दिवस के मौके पर यूपीपीसीएल के कर्मियों को तोहफा देने का ऐलान किया है। सीएम योगी की इच्छानुसार यूपीपीसीएल साल 2021-22 के लिए कारपोरेशन अपने कार्मिकों को तदर्थ अनुग्रह धनराशि (बोनस) प्रदान करेगा। कारपोरेशन के अध्यक्ष एम.देवराज की पहल पर इस तरह का प्रस्ताव पावर कारपोरेशन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा पारित कर दिया गया है।

कारपोरेशन के 32517 कार्मिकों को होगा फायदा

बोनस की धनराशि पर लगभग 19 करोड़ का खर्चा आएगा और इससे कारपोरेशन के 32517 कार्मिकों को लाभ प्राप्त होगा। बोनस के रूप में 30 दिन की परिलब्धियों के बराबर धनराशि कार्मिकों को प्राप्त होगी। अध्यक्ष एम. देवराज के अनुसार, प्रदेश की योगी सरकार और कारपोरेशन अपने अधिकारियों और कार्मिकों के प्रति संवेदनशील है। हमारी कोशिश है कि निगम की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखकर कार्मिकों को उनके हित लाभ मिलते रहें। उन्होंने कार्मिकों से अपील की है कि अपने कार्यों को इमानदारी, निष्ठा और परिश्रम के साथ करते रहें। प्रबन्धन हमेशा उनके साथ है।

महंगाई भत्ता चार प्रतिशत बढ़ाया था

बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में ही योगी सरकार ने राज्य के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता बढ़ाया था। उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को दिवाली का तोहफा देते हुए महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की दर में एक जुलाई से चार प्रतिशत की वृद्धि का ऐलान किया था। मुख्यमंत्री ने ऐलान किया थ, "उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों के महंगाई भत्ते व महंगाई राहत की मौजूदा दर 34% को एक जुलाई 2022 से बढ़ाकर 38% कर दिया है।" मुख्यमंत्री ने इसी दौरान एक और महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा था, "वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए प्रत्येक कर्मचारी को 6,908 रुपये बोनस देने का निर्णय लिया गया है।"

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement