देश में इन दिनों जगह-जगह कावंड़ यात्रा निकाली जा रही है। ये कावंड़ यात्रा 22 जुलाई से शुरू हुई जो 6 अगस्त तक चलेगी। 22 जुलाई को सावन मास की शुरूआत हुई, इसी दिन से शिवभक्त कावंड़ लेकर भोलेनाथ को जलभिषेक कराते हैं। कांवड़ियों की बढ़ती भीड़ के कारण एनएच-58 देहरादून-दिल्ली हाईवे सोमवार 29 जुलाई से 2 अगस्त तक पूरी तरह बंद कर दिया गया है। वहीं, बच्चों के हितों को भी देखते हुए यूपी सरकार ने जिला प्रशासन को स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है। आइए जानते हैं किन-किन जिलों में स्कूल बंद किए गए हैं
किन-किन जिलों में स्कूल बंद?
सरकार ने कावंड़ यात्रा को देखते हुए सुरक्षा और ट्रैफिक के मद्देनजर यूपी और उत्तराखंड के कई जिलों में स्कूल बंद रखने का फैसला लिया है। यूपी में कांवड़ यात्रा की छु्ट्टी के दौरान जिन भी जिलों में भीड़ अधिक रहती है उन सभी जगहों के प्राइमरी, हायर प्राइमरी, सेकेंडरी, सीबीएसई, आईसीएसई और यूपी बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों को बंद रखा जाएगा। यूपी के मुजफ्फरनगर, हापुड़, मेरठ, वाराणसी, गाजियाबाद और सहारनपुर सहित कई जिलों में सभी स्कूलों को बंद रखने का ऐलान कर दिया गया है। इधर उत्तराखंड के हरिद्वार में स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
करोड़ों शिवभक्त कांवड़िए भर चुके जल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरिद्वार और दूसरे घाटों से करीब 1.25 करोड़ कांवड़िए गंगाजल लेकर अपने भोलेनाथ को जलाभिषेक करने निकल चुके हैं। ट्रैफिक डायवर्जन और छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए उन जिलों के स्कूलों, जो कावंडिए के रास्ते में पड़ते हैं, 2 अगस्त तक छुट्टी घोषित कर दी है। वहीं, आज से देहरादून-दिल्ली हाईवे पर सभी वाहन पुलिस द्वारा निर्धारित डायवर्जन रूट से ही जाएंगे।
ये भी पढ़ें:
यूपी नीट यूजी काउंसलिंग की गाइडलाइन हुई जारी, यहां जानें रजिस्ट्रेशन फीस और रिजर्वेशन डिटेल