UKPSC RO/ARO Recruitment 2023: उत्तराखंड में नौकरी की तलाश में बैठे कैंडिडेट़्स के लिए एक अच्छी खबर है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की तरफ से बीते कल यानी 9 सितंबर को 137 आरओ/एआरओ पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एप्लीकेशन प्रोसेस को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवदेन करने की लास्ट डेट 29 सितंबर 2023 है। उम्मीदवार 5 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक अपने आवेदन में बदलाव कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल,आयु सीमा और आवेदन शुल्क
- यह भर्ती अभियान 137 रिक्त पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है।
- इस भर्ती के लिए अनारक्षित, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के 200 रुपये के रूप में आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 80 रुपये है।
- इस भर्ती के लिए आवदेन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई, 2023 तक 21 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- संबंधित विषयों में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
आवेदन कैसे करें
सबसे पहले यूकेपीएससी की आधिकारिक साइट psc.uk.gov.in पर जाएं।
इसके बाद होमपेज पर यूकेपीएससी आरओ/एआरओ भर्ती 2023 लिंक पर क्लिक करें
फिर अपना पंजीकरण करें और सबमिट पर क्लिक करें।
इसके बाद खाते में लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें।
आखिरी में पेज को डाउलोड करें और एक प्रिंट आउट ले लें।
आवेदन करने के लिए यहां सीधा लिंक है
ये भी पढ़ें: Indian Railway की ये टिकट कराएगी 56 दिन की यात्रा
भारत में कहां-कहां है अक्षरधाम मंदिर?
पोकरण में मिलिट्री इंटेलिजेंस की बड़ी कार्रवाई, 6 संदिग्धों को धर दबोचा; आर्मी की फर्जी ID भी बरामद