Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. सेना पुलिस में महिलाओं की भर्ती, 31 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन, पढ़िए नियम और शर्तें

सेना पुलिस में महिलाओं की भर्ती, 31 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन, पढ़िए नियम और शर्तें

भारतीय सेना ने सोल्जर जनरल ड्यूटी (महिला सैन्य पुलिस) की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। ऐसी महिला अभ्यर्थी जो सेना में जाना चाहती हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट, joinindianarmy.nic.in पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।

Edited by: Manish Prasad @manishindiatv
Updated on: August 07, 2020 17:40 IST
Women enrolement on Military Police how to aply- India TV Hindi
Image Source : MANISH PRASAD Women enrolement on Military Police how to aply

Women enrolement on Military Police how to apply: भारतीय सेना ने सोल्जर जनरल ड्यूटी (महिला सैन्य पुलिस) की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। ऐसी महिला अभ्यर्थी जो सेना में जाना चाहती हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट, joinindianarmy.nic.in पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2020 है। बता दें कि 31 अगस्त मध्य रात्रि तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं। 

Women enrolement on Military Police how to aply

Image Source : MANISH PRASAD
Women enrolement on Military Police how to aply

बता दें कि भारतीय सेना द्वारा अंबाला, लखनऊ, जबलपुर, बैंगलोर, पुणे और शिलांग में भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। नोटिफिकेशन के अनुसार, महिला मिलिट्री पुलिस के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास वैध ई-मेल आईडी होना जरूरी है।  रैली के लिए प्रवेश पत्र रजिस्टर्ड ई-मेल के माध्यम से भेजे जाएंगे। उम्मीदवारों को लोकेशन उनके गृह जिलों के आधार पर आवंटित किया जाएगा। फाइनल लोकेशन और भर्ती रैली की तिथि प्रवेश पत्र पर दी जाएगी।  इसके अलावा उम्मीदवार जो मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन के समय देंगे, उसे बहाली पूर्ण होने तक अपने पास रखना होगा।

रिक्तियों की कुल संख्या- 99 पद

महत्वपूर्ण तिथियां

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 27-07-2020.
  • ऑनलाइन आवेदन बंद होने की तारीख- 31-08-2020.

पदों का विवरण-
सोल्जर जनरल ड्यूटी (महिला मिलिट्री पुलिस) के लिए कुल- 99 पद.
पात्रता मापदंड-
शैक्षिक योग्यता- महिला मिलिट्री पुलिस के पदों पर आवेदन के लिए महिला अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड संस्थान से मैट्रिक या 10वीं या एसएसएलसी या समकक्ष कक्षा की परीक्षा कम से कम 45 फीसद अंकों और हर विषय में कम से कम 33 फीसद अंक के साथ पास होना जरूरी है।

Women enrolement on Military Police how to apply

Image Source : MANISH PRASAD
Women enrolement on Military Police how to apply

आवेदन शुल्क: इन पदों के लिए आवेदन नि:शुल्क जारी किया गया है।
आयु सीमा- आवेदन करने वाली महिला अभ्यर्थियों की डेट ऑफ़ बर्थ 01-10-1999 से 01-04-2003 के बीच होनी चाहिए या उनकी आयु कम से कम साढ़े सत्रह साल और अधिक से अधिक 21 साल होनी चाहिए।

शारीरिक आवश्यकता

  • ऊँचाई - 152 सेमी

  • वजन - सेना चिकित्सा मानकों के अनुसार ऊंचाई और उम्र के अनुपात

  • छाती का विस्तार - उम्मीदवार को 05cms के छाती के विस्तार में सक्षम होना चाहिए

Women enrolement on Military Police how to apply

Image Source : MANISH PRASAD
Women enrolement on Military Police how to apply

भारतीय सेना जीडी महिला भर्ती: चयन प्रक्रिया

चयन 10 वीं कक्षा के अंकों के आधार पर मेरिट सूची में किया जाएगा. जो उम्मीदवार योग्यता सूची में उत्तीर्ण होंगे उन्हें शारीरिक परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले आवेदकों को कॉमन प्रवेश परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.

भारतीय सेना भर्ती 2020: शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण

उम्मीदवारों को भारतीय सेना जीडी महिला भर्ती 2020 के लिए निम्नलिखित शारीरिक दक्षता परीक्षा से गुजरना होगा

  • (ए) 1.6 किलोमीटर की दौड़

  • (i) तक 7 मिन 30 सेकंड - ग्रुप-आई

  • (ii) 8 मिनिट तक - समूह -II

  • (बी) लंबी कूद 10 फीट - प्रकृति में योग्यता

  • (c) हाई जंप 3 फीट - प्रकृति में योग्यता

Women enrolement on Military Police how to apply

Image Source : MANISH PRASAD
Women enrolement on Military Police how to apply

पहाड़ी इलाके में 1.6 किलोमीटर के लिए अतिरिक्त समय के प्रावधान निम्नानुसार हैं: -

(i) 5000 फीट से 9000 फीट के बीच - सभी समय के लिए 30 सेकंड जोड़ें।

(ii) 9000 फीट से 12000 फीट के बीच - सभी समय के लिए 120 सेकंड जोड़ें।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement