Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. ओडिशा पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में क्या निगेटिव मार्किंग होगी? एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी

ओडिशा पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में क्या निगेटिव मार्किंग होगी? एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी

जिन लोगों ने ओडिशा पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है उन सभी के लिए खबर है। आइए इस खबर के जरिए हम जानते हैं कि इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी या नहीं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Dec 02, 2024 22:34 IST, Updated : Dec 02, 2024 22:35 IST
ओडिशा पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी
Image Source : PEXELS ओडिशा पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी

अगर आपने ओडिशा पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए अप्लाई किया है और इसमें शामिल होंगे तो ये खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी।  ओडिशा पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए राज्य चयन बोर्ड (एसएसबी), ओडिशा द्वारा सोमवार यानी 2 दिसंबर 2024 को  एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। विभिन्न बटालियनों के लिए कांस्टेबल / सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार एसएसबी ओडिशा की आधिकारिक वेबसाइट odishapolice.gov.in से अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस भर्ती परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी या नहीं। आइए इस खबर के जरिए हम इस सवाल के जवाब को जानते हैं।  

क्या निगेटिव मार्किंग होगी? 

परीक्षा चाहे कोई भी हो लेकिन कुछ ऐसे प्रश्न होते हैं जो उम्मीदवारों के मन में होते ही हैं, जिसमें एक निगेटिव मार्किंग को लेकर होता है। ऐसे में आपके मन में इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग को लेकर प्रश्न होगी ही कि होगी या नहीं। तो बता दें कि इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गल उत्तर के लिए इस परीक्षा में 0.25 का नकारात्मक अंकन होगा। 

कंप्यूटर आधारित परीक्षा में अभ्यर्थियों को दो घंटे में 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न हल करने होंगे, जिनमें से प्रत्येक एक अंक का होगा।

कैसे करें एडमिट कार्ड को डाउनलोड 

नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट odishapolice.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद उम्मीदवार भर्ती पृष्ठ पर जाएं
  • इसके बाद ओडिशा पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर अपनी लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपका ओडिशा पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • इसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करें। 
  • आखिरी में उम्मीदवार आगे के उपयोग के लिए उसका एक प्रिंटआउट अपने पास रख लें।

ये भी पढ़ें- 

उत्तर प्रदेश में कितने एयरपोर्ट हैं? जानें 

अंडे बेचने वाले के बेटे ने गाड़ा सफलता का झंडा, पहले प्रयास में क्रैक किया एग्जाम; बनेगा जज

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement