Monday, March 31, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. UPSC CAPFs सहायक कमांडेंट भर्ती के लिए कौन कर सकता है अप्लाई? जानें यहां एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

UPSC CAPFs सहायक कमांडेंट भर्ती के लिए कौन कर सकता है अप्लाई? जानें यहां एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

UPSC ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में सहायक कमांडेंट के पदों पर भर्ती निकाली है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर चल रही है। आइए इस खबर के जरिए इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की एलिजिबिलिटी को जानते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Mar 08, 2025 13:16 IST, Updated : Mar 08, 2025 13:16 IST
UPSC CAPFs सहायक कमांडेंट भर्ती
Image Source : PEXELS UPSC CAPFs सहायक कमांडेंट भर्ती

अगर आप फोर्स में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) में सहायक कमांडेंट (AC) के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया भी आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू कर दी गई है। जो इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वे सभी, आधिकारिक वेबसाइट  upsconline.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने का लास्ट डेट 25 मार्च 2025 है, इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें। 

कब होगी भर्ती परीक्षा, क्या है एग्जाम पैटर्न?

  • इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 3 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा में दो पेपर होंगे। पेपर 1 सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर 2 दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। 
  • पहला पेपर सामान्य योग्यता और बुद्धिमत्ता पर होगा और 250 अंकों का होगा। इस पेपर में प्रश्न वस्तुनिष्ठ (एकाधिक उत्तर) प्रकार के होंगे, जिसमें प्रश्न अंग्रेजी और हिंदी में होंगे। 
  • पेपर 2 सामान्य अध्ययन, निबंध और समझ पर होगा और 200 अंकों का होगा। इस पेपर में, उम्मीदवारों को निबंध घटक को अंग्रेजी या हिंदी में लिखने का विकल्प दिया जाएगा, लेकिन संक्षेपण लेखन, समझ घटकों और अन्य संचार/भाषा कौशल का माध्यम केवल अंग्रेजी होगा।
  • लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी), शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी), साक्षात्कार/व्यक्तित्व परीक्षण और चिकित्सा मानक परीक्षण होगा।

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया?

  • 1 अगस्त 2025 को उम्मीदवारों की आयु कम से कम 20 वर्ष और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसका मतलब है कि उनका जन्म 2 अगस्त 2000 से पहले और 2 अगस्त 2005 के बाद नहीं हुआ होगा। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए निर्धारित ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए यहाँ अधिसूचना देखें।
  • यूपीएससी सीएपीएफ एसी 2025 के लिए स्नातक की डिग्री या समकक्ष योग्यता न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता है। अंतिम डिग्री परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों को अनंतिम रूप से आवेदन करने की अनुमति दी जाएगी। यदि वे पीईटी/पीएसटी राउंड के लिए अर्हता प्राप्त करते हैं, तो उन्हें यह साबित करना होगा कि उन्होंने निर्धारित समय सीमा के भीतर योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण की है (सीएपीएफ (एसी), परीक्षा, 2025 के नियम 15 के उप-नियम 9.1 और 9.2 के अनुसार)।
  • संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement