अगर आप फोर्स में नौकरी करने की इच्छा रखते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल यानी ITBP में एसआई(सब इंस्पेक्टर), हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए चल रहे एप्लीकेशन प्रोसेस को 14 दिसंबर 2024 की तारीख को बंद कर दिया जाएगा, इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही अप्लाई कर दें। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके लिए कौन अप्लाई कर सकता है, दूसरी भाषा में कहें तो क्या है आवेदन करने की एलिजिबिलिटी? आइए इस खबर के जरिए इस प्रश्न के जवाब से अवगत होते हैं।
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
शैक्षिक योग्यता
- सब इंस्पेक्टर (एसआई दूरसंचार): किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित या सूचना प्रौद्योगिकी या कंप्यूटर विज्ञान या इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार या इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन के साथ विज्ञान में स्नातक की डिग्री।
- हेड कांस्टेबल (दूरसंचार): किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित में कुल 45 प्रतिशत अंकों के साथ 10+2 उत्तीर्ण या दो वर्षीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के साथ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण।
- कांस्टेबल (दूरसंचार): किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या समकक्ष से मैट्रिकुलेशन।
एज लिमिट
- सब इंस्पेक्टर (एसआई दूरसंचार): 20 से 25 वर्ष के बीच
- हेड कांस्टेबल दूरसंचार: 18 से 25 वर्ष के बीच
- कॉन्स्टेबल दूरसंचार: 18 से 23 वर्ष के बीच
किस पद के लिए कितनी वैकेंसी?
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 526 पदों पर भर्ती होनी है। इनमें
- सब-इंस्पेक्टर (दूरसंचार)के लिए 92 रिक्तियां (78 पुरुष और 14 महिला)
- हेड कांस्टेबल (दूरसंचार) के लिए 383 रिक्तियां (325 पुरुष और 58 महिला)
- कॉन्स्टेबल (दूरसंचार) के लिए 51 रिक्तियां (44 पुरुष और 7 महिला)
जानकारी दे दें कि कुल रिक्तियों में से दस परसेंट भूतपूर्व सैनिकों (ईएसएम) के लिए रिजर्व्ड हैं। आईटीबीपी ने कहा कि यदि पात्र उम्मीदवारों की अनुपलब्धता की वजह से ईएसएम कैंडिडेट्स के लिए रिजर्व्ड रिक्तियां खाली रह जाती हैं, तो उन्हें नॉन-ईएसएम उम्मीदवारों द्वारा भरा जाएगा।
ये भी पढ़ें-