
UPPSC ESE Recruitment: अगर आपने यूपीपीएससी ईएसई भर्ती के लिए अप्लाई किया है और इस परीक्षा में शामिल होंगे तो ये खबर आपके लिए ही है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने बीते कल यानी 17 जनवरी, 2025 इसके लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया को बंद कर दिया है। हालांकि, इसके आवेदन में सुधार के लिए करेक्शन विंडो खुली है जोकि 24 जनवरी 2025 को बंद होगी। ऐसे में जिन उम्मीदवारों को अपने आवेदन में करेक्शन करना है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं।
लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि इस भर्ती की चयन प्रक्रिया क्या है? आइए इस प्रश्न के उत्तर को इस खबर के माध्यम से जानते हैं।
UPPSC ESE Recruitment: क्या है सिलेक्शन प्रोसेस?
इस भर्ती की चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार शामिल है। केवल ऐसे उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल किया जाएगा जो प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित किए गए हैं। इसके बाद केवल ऐसे उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा जो मुख्य परीक्षा के आधार पर सफल घोषित किए गए हैं। अधिक संबंधित जानकारी के लिए उम्मीदवार UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर विजिट कर सकते हैं।
UPPSC ESE Recruitment: कितने पदों पर होगी भर्ती?
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 604 पदों को भरा जाएगा। इनमें सामान्य भर्ती के तहत 582 पद और विशेष भर्ती के तहत 22 पद शामिल हैं।
UPPSC ESE Recruitment: कितनी मिलेगी सैलरी?
इस भर्ती में सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों का पे स्केल लेवल 10 के तहत 15600 रुपये-39100 रुपये है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
क्या है एज लिमिट?
अभ्यर्थियों की आयु 01 जुलाई 2024 को 21 वर्ष होनी चाहिए तथा 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, अर्थात उनका जन्म 02 जुलाई 1984 से पहले तथा 01 जुलाई 2003 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए।