अगर आप बिहार पुलिस में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपको लिए ही है। बिहार पुलिस में स्टेनो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 17 जनवरी तक अप्लाई कर दें, जो कि इसके लिए लास्ट डेट है। अब सवाल आता है कि इस भर्ती में सिलेक्ट होने पर कितनी सैलरी मिलेगी? तो आइए इस खबर के माध्यम से इस जानकारी से अवगत होते हैं।
कितनी मिलेगी सैलरी?
नौकरी चाहे सरकारी हो या प्राइवेट, सैलरी को लेकर उम्मीदवारों के मन में प्रश्न रहता ही है कि सिलेक्ट होने पर कितनी सैलरी मिलेगी? ऐसे ही आपके मन में बिहार स्टेनो एएसआई भर्ती को लेकर प्रश्न होगा ही, तो बता दें कि बिहार पुलिस में स्टेनो ASI भर्ती में सिलेक्टेड उम्मीदवार को लेवल 5 के तहत 29200 रुपये से लेकर 92300 रुपये तक सैलरी मिलेगी।
कितनी है वैकेंसी?
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 305 पदों पर भर्ती की जाएगी।
कैसे करें अप्लाई?
नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। ठ
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद म्मीदवारों को खुद को रजिस्टर करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवार आवेदन के लिए आगे बढ़ें।
- आवेदन पत्र को पूरा भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट कर दें।
- इसके बाद उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर एक प्रिंटआउट ले लें।
ये भी पढ़ें-