अगर आप बिहार पुलिस में स्टेनो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पदों पर निकली भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी। बिहार पुलिस सब ऑर्डिनेट सर्विसेज कमीशन ने आज यानी 17 दिसंबर 2024 से बीपीएसएससी स्टेनो एएसआई भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। इच्छुक व योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.gov.in पर जाकर इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानकारी दे दें इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 17 जनवरी 2025 है, उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें।
क्या है अप्लाई करने की योग्यता?
इस भर्ती के लिए अप्लाई करने के इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए बिंदुओं के माध्यम से एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को समझ सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता: अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों को कक्षा 12वीं पास या उसके समकक्ष पास होना आवश्यक है।
एज लिमिट: अ्रप्लाई करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों की उम्र पुरुष के लिए 18 से 27 वर्ष और महिला के लिए 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। एससी, एसटी वर्ग के कैंडिडेट्स की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों आधिकारिक वेबसाइट पर ऑफिशियल नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।
कैसे कर सकेंगे अप्लाई
नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म को भर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- अब उम्मीदवारों को खुद को रजिस्टर करना होगा।
- इतना करने के बाद उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र भरें।
- अपना आवेदन पत्र भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट करें।
- आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंट आउट ले लें।
कितने पदों पर होनी है भर्ती?
इस भर्ती अभियान के जरिए संगठन में स्टेनो ASI के कुल 305 पदों को भरा जाएगा।
ये भी पढ़ें- बिहार पुलिस में स्टेनो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को कितनी सैलरी मिलती है? जानें
रेल में टिकट कौन चेक करता है, TC या TTE? जानें क्या है दोनों में अंतर