अगर आप महिला हैं और सरकारी नौकरी की राह देख रही हैं तो ये खबर आपके लिए हैं। पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड ने पश्चिम बंगाल पुलिस में महिला कांस्टेबलों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन के मुतबाकि कुल 1420 पदों पर भर्ती की जानी है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 अप्रैल से शुरू होगी और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 22 मई है। जो इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट wbpolice.gov.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। ध्यान दें कि उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
एजुकेशन क्वालिफिकेशन
इन पदों पर आवदेन करने वाले उम्मीदवारों को पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन या इसके समकक्ष से मध्यमा परीक्षा पास होना चाहिए।
आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए केवल पश्चिम बंगाल की अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति को छोड़कर सभी श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क 170 रुपये है। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹20 है।
आवेदन कैसे करें?
उम्मीदवार पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड की वेबसाइट prb.wb.gov.in और पश्चिम बंगाल पुलिस की वेबसाइट wbpolice.gov.in का उपयोग करके अपने आवेदन पत्र जमा कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें-
आज से शुरू हो गई इस सरकारी कंपनी में एग्जक्यूटिव पदों पर भर्ती, जानें कैसे करना है आवेदन
IPS या IAS में से किसको मिलती हैं ज्यादा सुविधाएं व सैलरी; जानें यहां