Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. फिर से बढ़ा दी गई बीपीएससी 69वीं सीसीई भर्ती के लिए वैकेंसी, यहां देखें नई नोटिस

फिर से बढ़ा दी गई बीपीएससी 69वीं सीसीई भर्ती के लिए वैकेंसी, यहां देखें नई नोटिस

बीपीएससी 69वीं सीसीई भर्ती के लिए वैकेंसी फिर से बढ़ा दी गई है। जो उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिस देख सकते हैं। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां पढ़ें...

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Jul 27, 2023 18:44 IST, Updated : Jul 27, 2023 18:44 IST
BPSC 69th CCE Recruitment
Image Source : FILE BPSC 69th CCE Recruitment

बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी 69वीं सीसीई परीक्षा 2023 के लिए पदों की संख्या बढ़ा दी है। बीपीएससी ने आधिकारिक नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी है। आधिकारिक नोटिस बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध है। नोटिस के मुताबिक, आयोग द्वारा कुल 63 रिक्तियां बढ़ाई गई हैं। पहले इस भर्ती अभियान के माध्यम से भरी जाने वाली कुल रिक्तियों की संख्या 379 थी, जो अब बढ़कर 442 रिक्तियां हो गई है। यह दूसरी बार है जब रिक्तियों की संख्या बढ़ाई गई है। 14 जुलाई के नोटिस में आयोग ने रिक्तियों की संख्या 346 से बढ़ाकर 379 कर दी थी। इससे पहले, भरी जाने वाली रिक्तियों की संख्या 235 पद थी, जिनमें से 73 पद महिलाओं के लिए आरक्षित थे।

जानकारी दे दें कि भर्ती प्रक्रिया 15 जुलाई को शुरू हुई थी और आवेदन करने की अंतिम तारीख 5 अगस्त, 2023 तक है। जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए। 

आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने वाले अनारक्षित वर्ग के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, महिला, पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष है। जबकि, एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 42 वर्ष है।

BPSC 69th CCE Exam 2023: ऐसे करें अप्लाई

परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।

सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।

फिर होम पेज पर उपलब्ध ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद नए खुले पेज पर उपलब्ध बीपीएससी 69वीं प्रारंभिक परीक्षा 2023 लिंक पर क्लिक करें।
फिर रजिस्ट्रेशन डिटेल डालें और अपना रजिस्ट्रेशन करें।
इसके बाद अकाउंट में लॉग इन करें और एप्लीकेशन फार्म भरें।
एक बार हो जाने के बाद, आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
अंत में आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

ये भी पढ़ें:

इस देश में हर नौकरी पर मिलती है लाखों-करोड़ों की  सैलरी, जगह भी खूबसूरत; फिर भी काम करने नहीं जाते लोग

ये हैं दुनिया के 10 सबसे सस्ते देश, जानें इस लिस्ट में किस नंबर पर है भारत

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement