Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. उत्तराखंड पुलिस में निकली कांस्टेबल पदों पर भर्ती, देखें वैकेंसी से जुड़े डिटेल

उत्तराखंड पुलिस में निकली कांस्टेबल पदों पर भर्ती, देखें वैकेंसी से जुड़े डिटेल

उत्तराखंड पुलिस में कांस्टेबल पदों पर भर्ती निकाली गई है, जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Nov 01, 2024 12:12 IST, Updated : Nov 01, 2024 12:12 IST
उत्तराखंड पुलिस भर्ती
Image Source : PTI उत्तराखंड पुलिस भर्ती

दिवाली पर उत्तराखंड सरकार ने युवाओं को सरकारी नौकरी का तोहफा दिया है। सरकारी की ओर से पुलिस और पीएसी में पुरुष वर्ग के लिए 2 हजार पदों पर उत्तराखंड सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UKSSSC) ने वैकेंसी शेड्यूल जारी किया है। जिसके मुताबिक, पुलिस विभाग में समूह ग के तहत 1600 और पीएसी/आईआरबी में 400 रिक्त पदों पर डायरेक्ट भर्ती होगी।

Related Stories

कब से शुरू होंगे आवेदन?

आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने जानकारी देते हुए कहा कि इस सीधी भर्ती परीक्षा के लिए 8 नवंबर 2024 से ऑनलाइन आवेदन मांगे जाएंगे, जिसमें आवेदन करने की अंतिम तारीख 29 नवंबर रहेगी। वहीं, लिखित परीक्षा की अंतरिम तारीख 15 जून 2025 रहेगी।

साथ ही चयन प्रक्रिया दो चरणों में आयोजित होगी। पहले चरण में क्वालिफाईंग फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट होगी। इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों की फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट ली जाएगी। दूसरे चरण में PET में सफल उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा होगी। जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप की लिखित परीक्षा ऑफलाइन या ऑनलाइन मोड में होगी। यदि परीक्षा तारीख में किसी भी तरह के कोई बदलाव होंगे तो अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट और न्यूजपेपर में विज्ञापन के माध्यम से जानकारी दे दी जाएगी।

आयु सीमा

इस भर्ती में भाग ने लेने वाले उम्मीदवार की आयु 18 से 22 वर्ष होनी चाहिए। ध्यान रहे कि आयु की गणना 1 जुलाई 2024 से होगी। राज्य के एससी, एसटी, ओबीसी को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलेगी।

भर्ती के लिए योग्यता

इस भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवार को 12वीं पास होना होगा।

कदकाठी

लंबाई

जनरल, ओबीसी और एससी - 165 सेमी, पर्वतीय क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए- 160 सेमी और एसटी के लिए- 157.50 सेमी होनी चाहिए।

सीना

जनरल, ओबीसी और एससी- बिना फुलाए 78.8 सेमी और फुलाकर 83.8 सेमी होनी चाहिए।

पर्वतीय क्षेत्र व एसटी उम्मीदवार के लिए- बिना फुलाए 76.3 सेमी और फुलाकर - 81.3 सेमी (5 सेमी का फुलाव अनिवार्य है)

सैलरी

इस भर्ती में शामिल हुए अभ्यर्थी जान लें कि चुने गए उम्मीदवारों को लेवल-3 के तहत हर माह 21700-69100 रुपये मिलेंगे।

आवेदन फीस

अनरिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवार को 300 रुपये देने होंगे। वहीं, राज्य के एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार को 150 रुपये देने होंगे। जबकि अनाथ उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी।

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट www.sss.uk.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

फिजिकल टेस्ट

दौड़- 20 मिनट में 3 किलोमीटर (पुरुष) और महिला के लिए 16 सेकंड में 40 मीटर

लंबी कूद- 13 फीट (पुरुष) 3 मौके दिए जाएंगे और महिला के लिए 8 फीट 3 मौके दिए जाएंगे

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement