Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. टल गई उत्तर प्रदेश हायर ज्यूडिशरी प्री की परीक्षा, जानें कब आएगी नई तारीख

टल गई उत्तर प्रदेश हायर ज्यूडिशरी प्री की परीक्षा, जानें कब आएगी नई तारीख

उत्तर प्रदेश हायर ज्यूडिशरी प्री की परीक्षा टल गई है। साथ ही नई तारीख को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Reported By : Ruchi Kumar Edited By : Shailendra Tiwari Published : Nov 13, 2024 20:30 IST, Updated : Nov 13, 2024 20:56 IST
इलाहाबाद हाईकोर्ट
Image Source : SOCIAL MEDIA इलाहाबाद हाईकोर्ट

उत्तर प्रदेश हायर ज्यूडिशरी प्री की परीक्षा टल गई है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले थे वे हाईकोर्ट के द्वारा जारी किए गए नोटिस को यहां देख सकते हैं। जानकारी दे दें कि 8 दिसंबर को यह परीक्षा होनी थी। छात्र ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अगली तारीख की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। फिलहाल अभी परीक्षा की तारीख नहीं तय की गई है।

notice

Image Source : INDIA TV
notice

क्या लिखा गया नोटिस में?

हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल मान वर्धन ने प्रेस रिलीज कर बताया कि किसी कारणवश उत्तर प्रदेश उच्चतर न्यायिक सेवा-2023 में सीधी भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा, जो 8 दिसंबर 2024 को होने वाली थी, अब अगली सूचना तक स्थगित कर दी गई है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार इस संबंध में सूचना के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.allahabadhighcourt.in पर जाकर देख सकते हैं। याद रहे कि इस नोटिस में परीक्षा की अगली तारीख नहीं बताई गई है।

कितने पदों पर होनी थी भर्ती?

जानकारी दे दे कि इलाहाबाद हाई कोर्ट ने जिला जज भर्ती-2023 के लिए 15 मार्च से 15 मई 2024 तक आवेदन मांगे थे। इस साल UP HJS भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 83 पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं। वहीं, इस भर्ती में बैचलर डिग्री इन लॉ वाले आवेदन कर सकते थे, साथ ही 7 साल का अनुभव भी मांगा गया था।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail