Friday, January 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. UPSSSC Recruitment 2024: यूपी में महिलाओं के लिए निकली 5 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, इस दिन से शुरू होंगे आवेदन

UPSSSC Recruitment 2024: यूपी में महिलाओं के लिए निकली 5 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, इस दिन से शुरू होंगे आवेदन

उत्तर प्रदेश में 5 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिसके लिए जल्द ही आवेदन शुरू होने जा रहे हैं। इच्छुक उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Oct 16, 2024 9:23 IST, Updated : Oct 16, 2024 9:23 IST
UPSSSC Recruitment 2024
Image Source : FILE PHOTO UPSSSC Recruitment 2024

उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (UPSSSC) की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यह नोटिफिकेशन महिला उम्मीदवारों के लिए है, बता दें कि नोटिफिकेशन में कहा गया कि हेल्थ डिपार्टमेंट में फीमेल हेल्थ वर्कर के 5000 से अधिक खाली पदों पर भर्ती की जाएगी। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं वे आवेदन शुरू होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर ऐसा कर सकेंगे। जानकारी दे दें कि नोटिफिकेशन में कहा गया कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 अक्टूबर से शुरू होगी, जो 27 नवंबर 2024 तक चलेगी।

वैकेंसी डिटेल

कुल वैकेंसी- 5272 पद

जनरल कैटेगरी के लिए 2399 पद

ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 489 पद
ओबीसी कैटेगरी के लिए 1559 पद
एससी कैटेगरी के लिए 435 पद
एसटी कैटेगरी के लिए 390 पद

क्वालिफिकेशन

इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों का यूपीएसएसएससी PET 2023 का वैलिड स्कोर कार्ड होना चाहिए। साथ ही महिला उम्मीदवार ने 10+2 पास होने के साथ ही ANM सर्टिफिकेट होना जरूरी है। वहीं, उम्मीदवार का यूपी नर्सिंग काउंसिल में रजिस्टर होना भी अति आवश्यक है।

आयु सीमा

फीमेल हेल्थ वर्कर पदों पर आवेदन के लिए महिला उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। बता दें कि अधिकतम उम्र में रिजर्वेशन कैटेगरी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। वहीं, आयु की गणना 1 जुलाई 2024 को ध्यान में रखकर किए जाएंगे।

आवेदन फीस

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सभी वर्गों के लिए आवेदन शुल्क मात्र 25 रुपये निर्धारित किया गया है।

क्या है एग्जाम पैटर्न

इन खाली पदों पर चुने जाने के लिए उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल लेना होगा। बता दें कि पेपर में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। हर प्रश्न के उत्तर के लिए एक नंबर मिलेंगे। वहीं, प्रश्न पत्र सॉल्व करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा। इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर देख लें।

ऐसे कर सकेंगे आवेदन

इस भर्ती में शामिल होने के सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
फिर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना होगा। 
इसके बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूरा करना होगा। 
अंत में तय फीस जमा करके फॉर्म को सबमिट करना होगा और उसका एक प्रिंटआउट निकालना होगा।

ये भी पढ़ें:

RBI Summer Internship: शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, जानें क्या है अप्लाई करने की एलिजिबिलिटी
इस इंश्योरेंस कंपनी में निकली प्रशासनिक अधिकारी पदों पर भर्ती, शुरू हुए आवेदन; ये रहा डायरेक्ट लिंक

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement