Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. UPSSSC ने निकाली कई पदों पर भर्ती, यहां देखें डिटेल

UPSSSC ने निकाली कई पदों पर भर्ती, यहां देखें डिटेल

सरकारी नौकरी की राह देख रहे हैं तो मौका हाथ से छूटने न पाए। UPSSSC ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं वे आवेदन शुरू होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकेंगे।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Dec 15, 2023 15:43 IST, Updated : Dec 15, 2023 15:43 IST
UPSSSC recruitment 2023
Image Source : FILE UPSSSC recruitment 2023

सरकारी नौकरी की राह देख रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन समिति (UPSSSC) ने कई पद के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, यूपीएसएसएससी ने नक्षणवीश/ मंचचित्रक (कार्टोग्राफर) के पदों पर वैकेंसी निकाली है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे कि आवेदन प्रक्रिया 18 दिसंबर से शुरू होगी और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 8 जनवरी है।

सेलेक्शन प्रोसेस

मानचित्रकार के पदों पर मेंस एग्जाम देना होगा। इसके लिए उन उम्मीदवारों का चयन होगा, जो प्रिलिमिनरी एलिजिबिलिटी टेस्ट 2022 (PET 2022) में अच्छे नंबरों पास हुए होंगे। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

UPSSSC recruitment 2023 वैकेंसी डिटेल 

इस भर्ती अभियान के जरिए 238 रिक्तियों को भरा जाना है।

UPSSSC recruitment 2023 आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में ₹25 का भुगतान करना होगा।

UPSSSC Cartographer Recruitment 2023 आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।

UPSSSC Cartographer Recruitment 2023: ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।

फिर होमपेज पर, 'लाइव एडवरटाइजमेंट' पर क्लिक करें।

इसके बाद, नक्षणवीश/ मंचचित्रक पद के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें

अब रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।

फिर फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।

अंत में फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंटआउट निकाल लें।

ये भी पढ़ें:

इस राज्य में निकली स्टाफ नर्स के पदों पर बंपर भर्ती, यहां देखें डिटेल

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement