Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. UPSSSC ने फार्मास्युटिकल आयुर्वेदिक भर्ती के लिए निकाले नोटिफिकेशन, 1000 से ज्यादा पदों पर होनी है भर्ती

UPSSSC ने फार्मास्युटिकल आयुर्वेदिक भर्ती के लिए निकाले नोटिफिकेशन, 1000 से ज्यादा पदों पर होनी है भर्ती

सरकारी नौकरी करने का मन है तो ये मौका आपके लिए ही है। UPSSSC ने फार्मास्युटिकल आयुर्वेदिक भर्ती के जरिए कई पदों पर वैकेंसी निकाली है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने की सोच रहे हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकेंगे।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Feb 03, 2024 6:15 IST, Updated : Feb 03, 2024 6:15 IST
UPSSSC Pharmaceutical Ayurvedic Posts Recruitment 2024
Image Source : FILE UPSSSC Pharmaceutical Ayurvedic Posts Recruitment 2024

मेडिकल क्षेत्र में सरकारी नौकरी करनी है तो ये खबर आपके काम की है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन समिति (UPSSSC) ने फार्मास्युटिकल आयुर्वेदिक मुख्य परीक्षा 2023 के लिए आवेदन मांगे हैं। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने की सोच रहे हैं, वे रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं। याद रहे कि आवेदन प्रक्रिया 12 फरवरी से शुरू होगी और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 3 मार्च है। आवेदन में बदलाव करने की अंतिम तारीख फॉर्म 11 मार्च है।

प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी 2023) के आधार पर उम्मीदवारों को फार्मास्युटिकल (आयुर्वेदिक) मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2023 में पूर्ण अंक या सामान्यीकृत अंक में शून्य या उससे कम/नकारात्मक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट नहीं किया जाएगा।

वैकेंसी डिटेल

यह भर्ती अभियान 1002 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है।

आयु सीमा 

उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में ₹25 का भुगतान करना होगा।

UPSSSC Pharmaceutical Ayurvedic Posts Recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन

सबेस पहले आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।

इसके बाद होमपेज पर, 'लाइव विज्ञापन' पर क्लिक करें।

इसके बाद फार्मास्युटिकल आयुर्वेदिक पद के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें

अब रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं

इसके बाद आवेदन पत्र भरें, शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें

अंत में फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें।

ये भी पढ़ें:

झारखंड में निकली 300 से ज्यादा पदों पर भर्ती, यहां देखें डिटेल

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement