Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. UPSC NDA & NA 1 का फाइनल रिजल्ट हुआ जारी, रोल नंबर व नाम से चेक करें मेरिट लिस्ट

UPSC NDA & NA 1 का फाइनल रिजल्ट हुआ जारी, रोल नंबर व नाम से चेक करें मेरिट लिस्ट

UPSC NDA & NA 1 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। ऐसे में वे उम्मीदवार जो इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Oct 25, 2024 13:02 IST, Updated : Oct 25, 2024 13:05 IST
UPSC NDA & NA 1 का फाइनल रिजल्ट जारी
Image Source : FILE PHOTO UPSC NDA & NA 1 का फाइनल रिजल्ट जारी

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) ने नेशनल डिफेंस एकेडमी और नेवल एकेडमी एग्जामिनेशन (I), 2024 के फाइनल रिजल्ट जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार एनडीए और एनए 2024 परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

641 उम्मीदवारों ने किया क्वालिफाई

नतीजों के अनुसार, एनडीए के 153वें कोर्स और 115वें इंडियन नेवल एकेडमिक कोर्स (आईएनएसी) के आर्मी, नेवी और एयर फोर्स विंग में दाखिले के लिए कुल 641 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया है। इन उम्मीदवारों के प्रोविजनल रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं।

यहां भेजना होगा डाक्यूमेंट्स

आधिकारिक बयान के अनुसार, रिजल्ट प्रोविजनल है। उम्मीदवारों को जन्म तिथि और एजुकेशनल क्वालिफिकेशनल आदि के समर्थन में अपेक्षित प्रमाण पत्र अतिरिक्त भर्ती महानिदेशालय, एडजुटेंट जनरल की शाखा, एकीकृत मुख्यालय, रक्षा मंत्रालय (सेना), पश्चिम ब्लॉक नंबर III, विंग-I, आर.के. पुरम, नई दिल्ली -110066 को भेजना होगा।

यूपीएससी एनडीए एनए मार्कशीट जारी की जाएगी?

आयोग फाइनल रिजल्ट घोषित होने के 15 दिन बाद मार्कशीट ऑनलाइन अपलोड करेगा। एसएसबी इंटरव्यू  या आगे की प्रक्रियाओं के बारे में अतिरिक्त जानकारी चाहने वाले लोग रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर सूचीबद्ध संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। उम्मीदवार सप्ताह के दिनों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच यूपीएससी सुविधा काउंटर पर पहुंच सकते हैं।

यहां देखें रिजल्ट

ये भी पढ़ें:

CTET 2024 के आवेदन में सुधार करने के लिए लास्ट डेट आज, अब कब होंगे एग्जाम?

NEET UG 2024: स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए च्वॉइस लॉकिंग आज से शुरू, कब होंगे अब सीट अलॉटमेंट?

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement