UPSC NDA II 2023: यूपीएसी एनडीए भर्ती के लिए अप्लाई करने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक जरूरी खबर है। संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से यूपीएससी एनडीए II 2023 भर्ती के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया को आज यानी 6 जून को समाप्त कर दिया जाएगा। जिन इच्छुक व योग्य कैंडिडेट्स ने अभी तक इसके लिए अप्लाई नहीं कर पाया है, वे सभी जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर दें। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले एक बार आधिकारिक अधिसूचना को जरूर पढ़ लें।
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 395 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स को भर्ती किया जाएगा। इनमें-
- आर्मी : 208
- नेवी : 42
- एयरफोर्स : 120
- नौसेना अकादमी: 25
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले General / OBC कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं SC / ST कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है। कैंडिडेट्स नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं।
- कैसे करें आवेदन(How to apply for UPSC NDA II 2023)
- सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट - upsconline.nic.in पर जाएं
- इसके बाद अपने को रजिस्टर करें।
- फिर, ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए आगे बढ़ें।
- इसके बाद मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें।
- फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आखिरी में पेज डाउनलोड कर एक प्रिंट आउट ले लें।
ये भी पढ़ें- रेलवे में क्या होता है इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम?
क्या होता है POCSO Act, कब और क्यों बनाया गया?