
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय वन सेवा (मुख्य) परीक्षा 2025 के लिए विस्तृत आवेदन पत्र (DAF 2) जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार भर्ती परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.gov.in के माध्यम से यूपीएससी आईएफएस मेन्स डीएएफ 2024 फॉर्म भर सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवारों को 27 जनवरी, 2025 तक इस फॉर्म को जमा करना होगा। नियत तिथि के बाद किसी भी उम्मीदवार पर विचार नहीं किया जाएगा। बता दें कि योग्य उम्मीदवारों के लिए यूपीएससी आईएफएस मुख्य डीएएफ फॉर्म 2024 भरना अनिवार्य है।
कैसे भरें DAF 2 फॉर्म
नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके उम्मीदवार DAF 2 को भर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर उपलब्ध 'व्हाट्स न्यू' सेक्शन पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवार 'DAF - II: भारतीय वन सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2024' वाले नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
- अब एक नया पेज खुलेगा।
- इसके बाद उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
- अब, दिशा-निर्देशों का पालन करें और विस्तृत आवेदन पत्र 2 को ध्यान से भरें।
बता दें कि यूपीएससी आईएफएस 2024 मुख्य परीक्षा का आयोजन 24 नवंबर 2024 और 01 दिसंबर 2024 के बीच किया गया था और प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 16 जून 2024 को किया गया था।। इस परीक्षा को दो पालियों में आयोजित किया गया था। वहीं, प्रीलम्स परीक्षा का रिजल्ट जुलाई में घोषित किया गया था और मेन परीक्षा का परिणाम 13 जनवरी 2025 को घोषित किया गया था। सभी उम्मीदवार, जो व्यक्तित्व परीक्षण (इंटरव्यू) के लिए अर्हता प्राप्त करते हैं, उन्हें अपना विस्तृत आवेदन पत्र- II (DAF-II) अनिवार्य रूप से भरना और जमा करना आवश्यक है। संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: बोर्ड परीक्षा से पहले स्टूडेंट्स ले रहे अनोखी शपथ, मामला ही कुछ ऐसा है