Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. जारी हो गया UPSC एग्जाम कैलेंडर, जानें कब से शुरू हो रहे प्रीलिम्स एग्जाम

जारी हो गया UPSC एग्जाम कैलेंडर, जानें कब से शुरू हो रहे प्रीलिम्स एग्जाम

UPSC ने साल 2024 का एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इस साल यूपीएससी एग्जाम में शामिल होने वाले हैं वे आधिकारिक वेबसाइट या यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से एग्जाम कैलेंडर देख सकते हैं।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: October 10, 2023 10:21 IST
UPSC exam calendar 2024- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV UPSC exam calendar 2024

UPSC Exam Calendar 2024: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने साल 2024 की विभिन्न तरह की भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर बीते दिन सोमवार को जारी कर दिया है। कैलेंडर के मुताबिक, यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम 2024 व IFS (इंडियन फॉरेस्ट सर्विस) का आयोजन 26 मई 2024 को आोयजित होगा। जो उम्मीदवार यूपीएससी की आगामी परीक्षाओं में शामिल होने वाले हैं, वे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर एग्जाम डेट्स देख सकते हैं।

कब तक कर सकते हैं आवेदन

भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तारीख 5 मार्च है। वहीं, सिविल सर्विस (मेंस) एग्जाम 20 सितंबर से होगी, जो 5 दिनों तक चलेगी। इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (मेंस) एग्जाम 2024 का आयोजन 24 नवंबर को होगा। यूपीएससी ने परीक्षा के लिए 13 जनवरी, 24 फरवरी, 9 मार्च, 6 जुलाई, 10 अगस्त, 19 अक्टूबर, 21 दिसंबर को रिजर्व डेट के रूप में रखा गया है। यदि कोई परीक्षा रद्द होती है तो वह रिजर्व डेट को आयोजित की जाएगी।

कब होगा एनडीए और सीडीएस परीक्षा का आयोजन

इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज (पीटी) 2024 का आयोजन 18 फरवरी को और कंबाइंड जियोलॉजिस्ट (मेंस) एग्जाम 2024 का आयोजन 18 फरवरी को होगा।

अन्य एग्जाम की डेट

यूपीएससी ने सीएसई प्रीलिम्स और एनडीए, सीडीएस के अलावा और भी कई एग्जाम की डेट जारी की है। इंजीनियरिंग सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम 18 फरवरी 2024 को होगा। वहीं सीआईएसएफ एसी (EXE) एलडीसीई 2024 परीक्षा 10 मार्च 2024 को और आईईएस, आईएसएस 21 जून 2024 को आयोजित किया जाएगा। इस कैलेंडर से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यूपीएससी की वेबसाइट पर जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

एनएमसी ने NEET 2024 के सिलेबस में किए बड़े बदलाव, हटाए गए 18 चैप्टर

इस बार देरी से आएगी यूपी स्कॉलरशिप की राशि, जानें कब से शुरू हो रहे आवेदन

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement