Tuesday, March 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. UPSC CSE 2025: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया में बदलाव, अब पहले ही जमा करने होंगे दस्तावेज

UPSC CSE 2025: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया में बदलाव, अब पहले ही जमा करने होंगे दस्तावेज

UPSC CSE 2025 Form: केंद्र सरकार ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया में बदलाव किया है। अब उम्मीदवारों को इस परीक्षा के लिए आवेदन करते समय कुछ दस्तावेज़ अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने होंगे।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Jan 25, 2025 6:54 IST, Updated : Jan 25, 2025 6:54 IST
Upsc cse 2025, upsc cse notification 2025, upsc cse
Image Source : PTI FILE यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया में बदलाव किया गया है।

UPSC CSE 2025 Application Form: केंद्र सरकार ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया में बदलाव किया है। अब उम्मीदवारों को आवेदन के साथ ही अपनी आयु और आरक्षण संबंधी दावों के समर्थन में दस्तावेज़ जमा करना अनिवार्य होगा। पहले यह दस्तावेज़ केवल प्रारंभिक परीक्षा पास करने के बाद जमा करने होते थे।

पूजा खेडकर मामले पर आधारित है नियमों में बदलाव

यह कदम पूर्व आईएएस प्रोबेशनर पूजा खेडकर के विवादास्पद मामले के बाद उठाया गया है। उन पर आरोप था कि उन्होंने ओबीसी और विकलांगता कोटा का गलत लाभ उठाकर सिविल सेवा में चयन प्राप्त किया। हालांकि, उन्होंने इन आरोपों को नकारा है।

क्या है मिनिस्ट्री ऑफ पर्सोनेल के नोटिफिकेशन में 

मिनिस्ट्री ऑफ पर्सोनेल ने जो नोटिफिकेशन जारी किया है, उसमें कहा कहा है कि जो भी उम्मीदवार सिविल सर्विस एग्जामिनेशन (CSE) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा। UPSC की ओर से मांगे गए सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट्स जैसे जन्म तिथि, कैटेगरी (जाति), PwBD (विकलांगता), आर्थिक रूप से कमजोर (EWC), भूतपूर्व सैनिक, एजुकेशन, सेवा वरीयता आदि से जुड़े डॉक्यूमेंट्स को भी ऑनलाइन अपलोड करना होगा। इसमें कहा गया है कि सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट्स अपलोड ना करने की स्थिति में उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।

परीक्षा प्रक्रिया

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) हर साल सिविल सेवा परीक्षा को तीन चरणों में आयोजित करता है:

  • प्रारंभिक परीक्षा
  • मुख्य परीक्षा
  • साक्षात्कार

यह परीक्षा भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS), और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारियों का चयन करने के लिए होती है।

आवेदन के दौरान डॉक्यूमेंट्स जमा करना अनिवार्य

22 जनवरी को जारी सिविल सेवा परीक्षा नियम-2025 के अनुसार, आवेदन करते वक्त उम्मीदवारों को निम्नलिखित डॉक्यूमेंट्स को जमा करना होगा:

  1. जन्म तिथि का प्रमाण
  2. श्रेणी (जैसे SC, ST, OBC, EWS, PWD, या भूतपूर्व सैनिक)
  3. शैक्षिक योग्यता
  4. सेवा वरीयता

अगर कोई उम्मीदवार इन दस्तावेज़ों को समय पर जमा करने में विफल रहता है, तो उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।

परीक्षा तिथि और रिक्तियां

UPSC ने यह घोषणा की है कि सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025, 25 मई को होगी। इस साल कुल 979 रिक्तियां भरी जाएंगी, जिनमें से 38 रिक्तियां बेंचमार्क विकलांगता श्रेणी के लिए आरक्षित हैं। इन 38 रिक्तियों का वितरण इस प्रकार होगा:

  1. 12 रिक्तियां दृष्टिहीनता और कमजोर दृष्टि वाले उम्मीदवारों के लिए
  2. 7 रिक्तियां बधिर और कम सुनने वाले उम्मीदवारों के लिए
  3. 10 रिक्तियां लोकोमोटर विकलांगता के लिए
  4. 9 रिक्तियां मल्टीपल डिसएबिलिटी (संयुक्त विकलांगता) के लिए

आरक्षण और आवेदन प्रक्रिया

सरकार ने एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और विकलांगता श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आरक्षण का प्रावधान रखा है। आवेदन पूरी तरह से ऑनलाइन होगा। इच्छुक उम्मीदवार upsconline.gov.in पर जाकर 11 फरवरी, 2025, शाम 6 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।

महिला उम्मीदवारों को विशेष प्रोत्साहन

सरकार लैंगिक संतुलन को ध्यान में रखते हुए महिला उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। नोटिस में कहा गया है कि एक बैलेंस्ड और इंक्लूसिव वर्कफोर्स तैयार करना सरकार का उद्देश्य है।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement