UPSC Civil Services (CSE) 2024-25 mains interview schedule: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने यूपीएससी CSE भर्ती परीक्षा की इंटरव्यू के लिए आज तारीख जारी कर दी है। जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिस देख सकते हैं। जानकारी दे दें कि पर्सनैलिटी टेस्ट (इंटरव्यू) 7 जनवरी को शुरू होगी। ऐसे में लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से पर्सनैलिटी टेस्ट एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
कब तक चलेंगे इंटरव्यू
आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, पर्सनैलिटी टेस्ट (इंटरव्यू) 7 जनवरी, 2025 से शुरू होकर 17 अप्रैल तक चलेगा। पर्सनैलिटी टेस्ट दो पालियों में आयोजित किए जाएंगे। सुबह का सेशन, सुबह 9 बजे से और दोपहर का सेशन, दोपहर 1 बजे से शुरू होगा। लिखित परीक्षा के लिए पास करने वाले सभी लोग यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर ये शेड्यूल देख सकते हैं। आयोग द्वारा बताए गए आंकड़ों के अनुसार, कुल 2,845 उम्मीदवार इस इंटरव्यू में शामिल होंगे।
क्या कहा गया नोटिस में?
आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, ''संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 09 दिसंबर, 2024 को घोषित सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2024 के रिजल्ट के आधार पर, आयोग ने सिविल सेवा (मेंस) परीक्षा, 2024 के पर्सनैलिटी टेस्ट (इंटरव्यू) मंगलवार, 07.01.2025 से शुरू करने का निर्णय लिया है।''
कब जारी होगा एडमिट कार्ड?
आयोग ने आगे कहा कि वह यूपीएससी सिविल सेवा (सीएसई) 2024-25 इंटरव्यू के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर यथासमय अपलोड करेगा। उम्मीदवारों को सूचित किए गए पर्सनैलिटी टेस्ट (इंटरव्यू) की तारीख और समय में बदलाव के किसी अनुरोध पर आमतौर पर विचार नहीं किया जाएगा।
ट्रैवल के पैसे मिलेंगे वापस
इंटरव्यू में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को यात्रा के दौरान खर्च की गए पैसे की प्रतिपूर्ति कर दी जाएगी जो केवल द्वितीय/स्लीपर श्रेणी के रेल किराए (मेल एक्सप्रेस) तक ही सीमित होगी। यदि उम्मीदवार किसी अन्य साधन/श्रेणी से यात्रा करते हैं, तो उसे एस.आर.-132 के अनुसार निपटाया जाएगा।