Friday, March 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. UPSC CAPF असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती का नोटिफिकेशन हुआ जारी, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

UPSC CAPF असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती का नोटिफिकेशन हुआ जारी, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

ग्रेजुएट युवाओं के लिए खुशखबरी है, यूपीएससी ने CAPF असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती के लिए हाल ही में नोटिफिकेशन जारी किया है। जो उम्मीदवार इच्छुक हों वे जल्द इसमें आवेदन कर सकते हैं।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Mar 06, 2025 14:27 IST, Updated : Mar 06, 2025 14:27 IST
Job
Image Source : FILE PHOTO सरकारी नौकरी

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने हाल ही में असिस्टेंट कमांडेंट पद पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है, इसके बाद जो उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर UPSC CAPF असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती का नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं, जो आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in. और upsc.gov.in. पर मिल जाएगा।

नोटिफिकेशन के मुताबिक, यूपीएससी सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 25 मार्च शाम 6 बजे तक है, जबकि आवेदन में सुधार के लिए करेक्शन विंडो 26 मार्च से 4 अप्रैल तक खुली रहेगी। याद रहे कि इस भर्ती के लिए परीक्षा 3 अगस्त 2025 को तय है।

UPSC CAPF ACs 2025 Recruitment: वैकेंसी डिटेल

  • बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF)- 24 पद
  • सेंटल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF)- 204 पद
  • सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) - 92 पद
  • इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (ITBP)- 4 पद
  • सशस्त्र सीमा बल (SSB) -33 पद

क्या है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया?

इस पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

उम्र सीमा

इन पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त 2025 तक कम से कम 20 साल और अधिकतम 25 साल होनी चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवार का जन्म 2 अगस्त 2000 के पहले न हुआ हो और न ही 1 अगस्त 2005 के बाद। उम्र सीमा में रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के मुताबिक छूट दी जाएगी।

कैसे करना है आवेदन?

  • नए उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले, उसी वेबसाइट पर दिए गए लिंक के माध्यम से वन-टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) भरना होगा। OTR पूरा करने के बाद, उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।
  • साथ ही वे उम्मीदवार, जिन्होंने UPSC CAPF के किसी भी पिछले संस्करण या आयोग द्वारा आयोजित किसी अन्य परीक्षा के लिए OTR पूरा कर लिया है, उन्हें फिर से रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि UPSC वेबसाइट पर OTR जीवन भर के लिए वैलिड है।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर भर्ती से जुड़ा फॉर्म भरना होगा।
  • फिर अपने सारे जरूरी डाक्यूमेंट अपलोड करने होंगे।
  • इसके बाद एप्लीकेशन फीस जमा करने होंगे।
  • अंत में पेज को सबमिट करना होगा और उसका एक प्रिंट भी निकालना होगा।

कितनी देनी है फीस?

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवार को 200 रुपये जमा करने होंगे। वहीं, महिलाएं, एससी और एसटी उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए कोई फीस जमा नहीं करनी है।

ये भी पढ़ें:

​इस राज्य में बदल दी गई सभी सरकारी स्कूलों के कलर, सरकार ने जारी किया आदेश

बिहार बोर्ड ने कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए आंसर-की किया जारी, जानें कब तक उठा सकते हैं आपत्ति

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement