Thursday, January 01, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. UPPSC पीसीएस मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 900 से अधिक पदों पर होनी है भर्ती

UPPSC पीसीएस मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 900 से अधिक पदों पर होनी है भर्ती

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से पीसीएस मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उम्मीदवार इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Mar 09, 2025 03:15 pm IST, Updated : Mar 09, 2025 03:15 pm IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

UPPSC पीसीएस मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर UPPSC संयुक्त राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जा सकते हैं। इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 मार्च, 2025 है, इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें। अभ्यर्थी ऑनलाइन भरे गए आवेदन पत्र का प्रिंट लेकर डाक से या व्यक्तिगत रूप से आयोग कार्यालय में एक अप्रैल की शाम पांच बजे तक अवश्य जमा करा दें। अभ्यर्थियों को यूपीपीएससी पीसीएस मुख्य परीक्षा फार्म के प्रिंट के साथ प्रत्येक वर्ष की मार्कशीट, डिग्री व अन्य सभी दावों से संबंधित प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित प्रतियां जमा करनी होंगी।

कितने पदों पर होगी भर्ती?

इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 947 पदों को भरा जाएगा। 

कैसे करें आवेदन 

नीचे बताए चरणों के माध्यम से उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं। 

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • इसके बाद कैंडिडेट्स को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद उम्मीदवार अपने फॉर्म को भरें।
  • फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट कर दें। 
  • इसके बाद कैंडिडेट्स पुष्टिकरण पेज को डाउनलोड करें। 
  • आखिरी में उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज का एक प्रिंटआउट ले लें। 

बता दें कि प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन पिछले वर्ष 22 दिसंबर 2024 को किया गया था। पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए 5,76,154 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 2,41,359 अभ्यर्थी ही इसमें शामिल हुए। यूपी लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा का आधिकारिक परिणाम 28 फरवरी को जारी किया था। आयोग द्वारा प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 1 मार्च, 2025 को घोषित किया गया था।

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Sarkari Naukri से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें एजुकेशन

Advertisement
Advertisement
Advertisement