Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. UPPSC ने RO ARO के पदों पर निकाली 400 से अधिक भर्ती, आज से करें आवेदन

UPPSC ने RO ARO के पदों पर निकाली 400 से अधिक भर्ती, आज से करें आवेदन

सरकारी नौकरी की राह देख रहे हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है। बता दें UPPSC ने RO ARO के पदों पर भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Oct 09, 2023 13:47 IST, Updated : Oct 09, 2023 13:47 IST
Sarkari Naukri
Image Source : FREEPIK सरकारी नौकरी

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीपीएससी) ने समीक्षा अधिकारी(RO)/सहायक समीक्षा अधिकारी(ARO) के पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन की मुताबिक, यूपीपीएससी 400 से अधिक पदों पर भर्ती करेगी। इन पदों के लिए आवेदन आज कुछ ही देर में शुरू होंगे। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य हों वे आज, 9 अक्टूबर से uppsc.up.nic.in पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

शेड्यूल के मुताबिक, यूपीपीएससी आरओ एआरओ भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 9 अक्टूबर से 11 नवंबर तक किए जा सकेंगे। इस भर्ती अभियान के माध्यम से समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी के पद के लिए कुल 411 रिक्तियां भरी जाएंगी। उम्मीदवार इस भर्ती से जुड़ी पात्रता, योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क और अन्य डिटेल नीचे देख सकते हैं।

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

क्वालिफिकेशन

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट

की डिग्री होनी चाहिए। इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

आयु सीमा 

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु सीमा 21 से 40 वर्ष तक होनी चाहिए। वहीं,सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित वर्ग को आयु में छूट भी दी जाएगी।

सेलेक्शन

इन भर्ती में सेलेक्सन के लिए उम्मीदवार को चयन प्रक्रिया के तीन चरणों से गुजरना होगा- प्रीलिम्स, मेन्स और टाइपिंग।

आवेदन शुल्क

सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस: 125/-
एससी/एसटी: 95/-
पीएच उम्मीदवार: 25/- 

UPPSC RO ARO Recruitment 2023: ऐसे करें अप्लाई

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं
फिर नोटिफेकशन लिंक 'UPPSC RO ARO Recruitment 2023 registration'पर क्लिक करें।
फिर अपने आप को रजिस्टर करें और क्रेडेंशियल बनाएं
इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
फिर सभी जरूरी डाक्यूमेंट अपलोड करें और फीस भुगतान करें।
अंत में भविष्य की जरूरत के लिए कंफर्मेंशन का प्रिंटआउट निकाल लें।

ये भी पढ़ें:

B.Tech वालों बीईएल में निकली कई पदों पर भर्ती, यहां देखें कैसे करना है अप्लाई

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement