UPPCL 2020: उत्तर प्रदेश सरकार ने इंजीरियरिंग की डिग्री प्राप्त कर चुके युवाओं के लिए जॉब निकाली है। ये भर्तियां उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) में जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer) के पदों पर निकली हैं। यूपीपीसीएल द्वारा इस वैकेंसी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों के लिए पे स्केल 44,900 रुपये प्रति माह (लेवल - 7) है।
पदों की जानकारी
विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार यूपीपीसीएल ने जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) इलेक्ट्रिकल के 191 पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं। वहीं जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) इलेक्ट्रॉनिक्स / टेली कम्युनिकेशन के 21 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इस प्रकार यहां 212 पदों पर वैकेंसी निकली है।
योग्यता
इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / टेली कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया हो। उम्र 18 साल से लेकर 40 साल के बीच हो। आरक्षित वर्गों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी।
कैसे होगा चयन
इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन ऑब्जेक्टिव टाइप लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इस वैकेंसी के लिए आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। आवेदन करने की प्रक्रिया 04 दिसंबर 2020 से शुरू होगी। यूपीपीसीएल की वेबसाइट पर एप्लीकेशन लिंक एक्टिव किया जाएगा।
महत्वपूर्ण तारीखें
- आवेदन करने की अंतिम तारीख - 28 दिसंबर 2020
- आवेदन शुल्क भरने की अंतिम तारीख - 30 दिसंबर 2020
- परीक्षा की संभावित तारीख - फरवरी 2021 के पहले सप्ताह में
आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी व आर्थिक कमजोर वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है। उत्तर प्रदेश के एससी, एसटी को 700 रुपये और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान के जरिए कर सकते हैं।