सरकारी नौकरी की राह देख रहे हैं तो ये मौका हाथ से न जानें दें। उत्तर प्रदेश नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) ने 5 हजार से ज्यादा कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली हैं। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं वे आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। याद रहे कि आवेदन प्रक्रिया आज, 29 जनवरी से शुरू हो गई है और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 7 फरवरी है।
वैकेंसी डिटेल
यह भर्ती अभियान सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) की 5582 संविदा रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है।
एप्लीकेशन फीस
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
योग्यता
जिन उम्मीदवारों ने बी.एससी. (नर्सिंग) नर्सों के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य प्रमाणपत्र (सीसीएचएन) या पोस्ट बेसिक बी.एससी. या भारतीय नर्सिंग परिषद/राज्य नर्सिंग परिषद से मान्यता प्राप्त संस्थान या शैक्षणिक वर्ष 2020 से विश्वविद्यालय से नर्सों के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य में प्रमाणपत्र (सीसीएचएन) के एकीकृत पाठ्यक्रम के साथ (नर्सिंग) पाठ्यक्रम के एकीकृत पाठ्यक्रम के साथ पूरा कर लिया है, वे आवेदन करने के लिए पात्र होंगे।
UPNHM CHO recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाएं।
फिर होमपेज पर अवसर लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद, “सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) की भर्ती” के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
अब आपके स्क्रीन पर एक नया पेज दिखने लगेगा।
फिर अपने एप्लीकेशन फॉर्म को भरें।
सभी जरूरी डाक्यूमेंट अपलोड करें।
इसके बाद फॉर्म सबमिट कर दें।
अंत में भविष्य के जरूरत के लिए प्रिंट निकाल लें।
ये भी पढ़ें:
यूपी पुलिस भर्ती के लिए बढ़ा दी गई रजिस्ट्रेशन तारीख, यहां जानें नई डेट