यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। भर्ती बोर्ड ने बीते दिन कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी कर दी है। जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए वे आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर आंसर-की देख सकते हैं। फाइनल आंसर-की का आधिकारिक लिंक वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया गया है। उम्मीदवार को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि व प्रश्न पुस्तिक क्रमांक की सहायता से लॉग इन करना होगा, जिसमें हर उम्मीदवार को अपनी फाइनल आंसर-की 9 नवंबर तक देख सकेंगे।
70 सवालों में पर आपत्ति सही
भर्ती बोर्ड ने नोटिस में कहा कि उम्मीदवार की ओर से मिली कुल 70 सवालों पर आपत्तियां सही पाई गई हैं, 25 सवालों को निरस्त किया गया, 29 प्रश्नों के 2 ऑप्शन सही मिले और 16 प्रश्नों के उत्तरों में बदलाव किया गया।
कब जारी होगा रिजल्ट
उम्मीदवारों को अभी यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती रिजल्ट का इंतजार थोड़ा और करना होगा। युपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने रिजल्ट नवंबर माह के तीसरे हफ्ते में जारी होने की बात कही है।
क्या कहा गया नोटिस में?
यूपी बोर्ड ने नोटिस जारी कर कहा, 'UPPRPB द्वारा सिपाही भर्ती- 2023 की लिखित परीक्षा के परीक्षार्थियों से प्राप्त आपत्तियों का पूर्ण परीक्षण कर और विषय विशेषज्ञों से मिली रिपोर्ट के आधार पर फाइनल आंसर-की दिनांक 30/10/24 को जारी की गई है। यह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://uppbpb.gov.in व https://ctcp24.com/uppbpbcst23/index.aspx पर दिनांक 09-11-2024 तक उपलब्ध है। गौरतलब है कि हर पाली के निरस्त प्रश्नों के अंक, माननीय हाई कोर्ट इलाहाबाद द्वारा निर्णीत रिट याचिका संख्या-2669/2009 पवन कुमार अग्रहरि बनाम UPPSC में दी गई व्यवस्था के अनुसार दिए जाएंगे। लिखित परीक्षा के रिजल्ट के शीघ्र जारी होने की दिशा में UPPRPB द्वारा सतत् कार्य किया जा रहा है। आशा है कि नवंबर के तीसरे सप्ताह में UPPRPB द्वारा चयन के अगले प्रक्रम DVPST हेतु उपयुक्त अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की जाएगी। इस संबंध में आधिकारिक सूचना बोर्ड की वेबसाइट पर यथा समय दी जाएगी।
UP Police Constable Result: ऐसे चेक कर पाएंगे रिजल्ट
सबसे पहले UPPBPB की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।
फिर होमपेज पर उ0प्र0 पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती-2023 एग्जाम रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
अब रिजल्ट पेज खुलने पर अपना रोल नंबर, एप्लीकेशन नंबर व अन्य मांगी गई डिटेल डालें।
अंत में सबमिट करने पर रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा फिर इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
ये भी पढ़ें:
बढ़ा दी गई है इस राज्य में पुलिस कांस्टेबल भर्ती में आवेदन करने की तारीख, 1 हजार से अधिक पदों पर निकली है वैकेंसी
नवोदय विद्यालय ने बढ़ा दी कक्षा 9वीं और 11वीं की खाली सीटों पर एडमिशन की अंतिम तारीख, जानें कहां करना है आवेदन