UP PCS Recruitment 2023: यूपी पीसीएस भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से संयुक्त राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा यानी UPPCS भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं। इस भर्ची परीक्षा के एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इस इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 जनवरी को समाप्त कर दी जाएगी, इच्छुक उम्मीदवार इस तारीख से पहले ही आवेदन कर दें।
रिक्ति विवरण
अधिसूचना यानी नोटिफिकेशन में दिए गए विवरण के अनुसार इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 220 पदों पर भर्ती की जाएगी। हालांकि नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया है कि परिस्थितियों और आवश्यक्ता के आधार पर वैकेंसी बढ़ या घट सकती हैं।
बीते लगभग 8 सालों में UP PCS की सबसे कम वैकेंसी
जानकारी दे दें कि पिछले लगभग 8 सालों में इस वर्ष UP PCS की सबसे कम वैकेंसी निकाली गई है। इस बार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सिर्फ 220 रिक्तियां ही निकाली हैं। पिछले वर्ष आयोग ने 250 वैकेंसी निकाली थी। बीते कुछ सालों में आयोग ने कितनी रिक्तियां किस साल निकाली, नीचे दी गई लिस्ट से देखें-
- वर्ष 2023- 250 वैकेंसी
- वर्ष 2022- 1011 वैकेंसी
- वर्ष 2021- 861 वैकेंसी
- वर्ष 2020- 796 वैकेंसी
- वर्ष 2019- 896 वैकेंसी
- वर्ष 2018- 782 वैकेंसी
- वर्ष 2017- 980 वैकेंसी
- वर्ष 2016- 1079 वैकेंसी
अप्लाई करने की योग्यता
- शैक्षिक योग्यता- इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उंम्माीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना आवश्यक है।
- आयु सीमा- इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- संबंधित विषयों में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- भारत के किस शहर में बनती है सबसे ज्यादा शराब