उत्तर प्रदेश की 12वीं पास महिलाओं के लिए खुशखबरी है। राज्य सरकार ने अलग-अलग जिलों व शहरों के लिए आंगनबाड़ी भर्ती निकाली है। जिसमें इच्छुक महिलाएं आवेदन कर सकती हैं। भर्ती हमीरपुर,अमेठी, वाराणसी, कन्नौज, झांसी, महोबा, संत कबीर नगर के आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए निकाली गई है, हालांकि खबरों के मुताबिक अभी अन्य जिलों के लिए भी ये भर्ती नोटिफिकेशन जारी किए जाएंगे।
ऊपर बताए गए जिलों के स्थानीय रहवासी आंगनबाड़ी की इस भर्ती में आवेदन आधिकारिक वेबसाइट upanganwadibharti.in पर जाकर सकती हैं। याद रहे कि इन भर्तियों में सिर्फा महिला उम्मीदवार ही पात्र हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी। साथ ही यह सभी पद अस्थायी और मानदेय पर आधारित रहेगा।
किन जिलों में निकली भर्ती?
- महोबा-156 पद (यहां आवेदन करने की अंतिम तारीख-21 अक्टूबर)
- वाराणसी- 199 पद (यहां आवेदन करने की अंतिम तारीख- 25 अक्टूबर)
- झांसी- 290 पद (आवेदन करने की अंतिम तारीख- 17 अक्टूबर)
- हमीरपुर- 164 पद (आवेदन करने की अंतिम तारीख- 15 अक्टूबर)
- अमेठी- 427 पद (आवेदन करने की अंतिम तारीख-17 अक्टूबर तारीख)
- कन्नौज- 138 पद (आवेदन करने की अंतिम तारीख-17 अक्टूबर)
- आगरा- 469- पद (आवेदन करने की अंतिम तारीख- 19 अक्टूबर)
क्वालिफिकेशन
इन पदों पर आवेदन करने वाली उम्मीदवार को कम से कम कक्षा 12वीं पास होना जरूरी है। इसके साथ ही आवेदन करने वाली उम्मीदवार अपने ग्राम पंचायत/वार्ड की ही रहने वाली होनी चाहिए।
आयु सीमा
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष है।
सेलेक्शन
इन पदों पर उम्मीदवारों को चयन मेरिट लिस्ट से किया जाएगा। यह मेरिट लिस्ट एकेडमिक क्वालिफिकेशन के नंबरों के आधार पर तय की जाएगी। इस भर्ती के लिए कोई परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा। इन पदों पर विधवा, तलाकशुदा, गरीबी रेखा से नीचे यापन करने वाली उम्मीदवारों को सेलेक्शन में वरीयता दी जाएगी।
ये भी पढ़ें:
आज खत्म हो रहे GATE 2025 के रजिस्ट्रेशन, यहां जानें इससे जुड़े सभी डिटेल
रेलवे ने फिर से शुरू की RRB टेक्निशियन पदों पर भर्ती, 12वीं पास वालों को मिलेगी इतनी सैलरी