यूपी की महिलाओं के लिए खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश बाल विकास परियोजना के तहत लखनऊ जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के 531 पदों पर भर्ती होने जा रही है। जो महिलाएं इन पदों पर आवेदन करने की इच्छुक हैं वे ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका विज्ञापन भी जल्द ही जारी हो जाएगा। जानकारी दे दें कि विज्ञापन की डेट से 21 दिनों तक उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट upanganwadibharti.in पर आवेदन कर पाएंगी। जानकारी दे दें कि लखनऊ जिले में 2730 आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ताओं के 531 पद खाली हैं।
योग्यता
जानकारी दे दें कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम क्वालिफिकेशन 12वीं पास है। वहीं, अधिकतम योग्यता एमए हो सकती है। इस पद के लिए 18 से 35 वर्ष तक की महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, जिस ग्राम पंचायत (ग्रामीण क्षेत्र) और वार्ड (शहरी क्षेत्र) में पद रिक्त होगा, उसी वार्ड या पंचायत में निवास करने वाली महिलाएं ही आवेदन करने के लिए पात्र होंगी।
कैसे होगा सेलेक्शन
इन पदों पर सेलेक्शन मेरिट के आधार पर होगा। याद रहे कि आवेदन के साथ एकेडमिक क्वालिफिकेशन के सभी मार्कशीट व सर्टीफिकेट, तहसील से जारी आय, जाति व निवास प्रमाणपत्र भी लगाना होगा।
खाली पदों की संख्या
सरोजनी नगर- 82 पद
अलीगंज- 70 पद
बीकेटी- 56 पद
आलमनगर- 53 पद
मोहनलालगंज- 51 पद
चिनहट- 49 पद
गोसाईंगंज- 49 पद
माल- 48 पद
काकोरी- 37 पद
मलिहाबाद- 36 पद
इन्हें मिलेगी वरीयता
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद पर पहली वरीयता बीपीएल विधवा महिला, बीपीएल तलाकशुदा और बीपीएल परित्यकता को मिलेगा। इसके बाद बीपीएल कैटेगरी की महिला को वरीयता दी जाएगी। इसके बाद अन्य महिलाओं को मौका मिलेगा।
ये भी पढ़ें:
असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर निकली इस राज्य में भर्ती, जानें कैसे करना है आवेदन