Thursday, November 07, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. UKPSC आज बंद कर देगा लेक्चरर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन, 613 पद हैं निकले

UKPSC आज बंद कर देगा लेक्चरर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन, 613 पद हैं निकले

टीचर बनने का मन है तो ये मौका हाथ से जाने न दें। UKPSC आज लेक्चरर पदों की भर्ती के लिए आवेदन विंडो बंद कर देगा। इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 07, 2024 10:39 IST
सरकारी नौकरी- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV सरकारी नौकरी

सरकारी नौकरी की राह देख रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (UKPSC) ने हाल ही में कई पदों पर भर्ती निकाली थी, जिसमें आवेदन करने का आज अंतिम दिन है, यानी 7 नवंबर को ग्रुप सी लेक्चरर के 613 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो बंद हो जाएगा। जो उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं वे कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इससे जुड़े डायरेक्ट लिंक और अन्य डिटेल नीचे दिए गए हैं।

Related Stories

कुल रिक्तियों में से 550 सामान्य और 63 महिलाओं के लिए हैं। रिक्तियों को कैटेगरी और विषयों में बांटा गया है। उम्मीदवार रिक्तियों, पात्रता मानदंड और अन्य डिटेल के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए डिटेल नोटिफिकेशन देख सकते हैं

UKPSC lecturer recruitment 2024: महत्वपूर्ण तारीख

आवेदन की प्रीलिम्स डेट: 18 अक्टूबर 2024

आवेदन की अंतिम तारीख: 7 नवंबर 2024

आवेदन शुल्क के भुगतान की अंतिम तारीख: 7 नवंबर 2024

करेक्शन विंडो खुलेगी: 19 नवंबर 2024

करेक्शन विंडो बंद होगी: 28 नवंबर 2024

UKPSC lecturer recruitment 2024: Direct link to apply

UKPSC lecturer recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन

पहले UKPSC की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं।

फिर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें और फिर लेक्चरर भर्ती 2024 के लिए लिंक खोलें।
अब निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और अभी आवेदन करें बटन पर क्लिक करें।
इसके बाद रजिस्ट्रेशन डिटेल डालें।
फिर अपना पर्सनल, एकेडमिक और अन्य डिटेल दर्ज करें।
इसके बाद फोटो और सिग्नेचर की कॉपी अपलोड करें।
फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
अंत में अपना फॉर्म जमा करें और पेज प्रिंट करें।

कितनी देनी होगी फीस

उत्तराखंड के सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹150 है। राज्य के एससी, एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹60 है। उत्तराखंड के दिव्यांग उम्मीदवारों और राज्य के अनाथालयों में रहने वाले अनाथों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है। सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए ₹22.30 का प्रोसेसिंग शुल्क (कर सहित) लागू होगा। अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवार यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement