पशु चिकित्सा की लाइन में सरकारी नौकरी की तलाश में बैठे कैंडिडेट्स के लिए एक खबर है। त्रिपुरा लोक सेवा आयोग की तरफ से पशु चिकित्सा अधिकारी (Veterinary Officer) पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट tpsc.tripura.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स ध्यान रखें कि वे 28 फरवरी 2023 को शाम 5 बजकर 30 मिनट से पहले तक आवेदन कर दें। TPSC इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माधयम से कुल 67 पदों को भरेगा।
शैक्षिक योग्यता?
जारी नोटिफिकेशन के मुताबितक इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से वेटरनरी साइंस में ग्रेजुएट होना चाहिए।
उम्र सीमा
इस भर्ती में अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट् की उम्र 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 28 फरवरी 2023 से की जाएगी। अधिकतम उम्र सीमा में एससी व एसटी वर्ग के कैंडिडेट्स को 5 साल की छूट भी दी गई है। संबंधित विषय में ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना चेक कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में अप्लाई करने के लिए सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स को 350 रुपए और एससी व एसट श्रेणी के कैंडिडेट्स को 250 रुपए का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
ऐसे करें अप्लाई
- सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट tpsc.tripura.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर दिए गए Online Application टैब पर क्लिक करें।
- फइर संबंधित पद के लिए Apply here पर क्लिक करें।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन करे लें.
- फिर मांगे गए जरूरी दस्तावेज को अपलोड करें।
- अब आप आवेदन फीस का भुगतान करें और सबमिट करें।
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
- आखिरी में आवेदन पत्र की एक हार्ड कॉपी निकलवा लें।
ये भी पढ़ें- NEET PG 2023: एप्लीकेशन करेक्शन विंडो आज हो जाएगी बंद, जल्द करें अपने आवेदन में सुधार
आज के दिन ही शुरू हुआ था कंप्यूटर से रिजर्वेशन, जानिए उसके पहले कैसे होती थी पूरी प्रक्रिया