TNUSRB SI Recruitment for various posts 2023: तमिलनाडु में सरकारी नौकरी की खोज में बैठे कैंडिडेट्स के लिए एक अच्छी खबर है। तमिलनाडु यूनिफ़ॉर्मड सर्विसेज रिक्रूटमेंट बोर्ड ने अपने विभिन्न विभागों में विभिन्न सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी की है। हालांकि इसके लिए अभी एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू नहीं किया गया है। आधिकारिक नोटिफकेशन के मुताबिक इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स 1 जून 2023 से लेकर 30 जून 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट tnsurb.tn.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
वैकेंसी डिटेल
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से सब इंस्पेक्टर के कुल 621 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें 366 तालुक के लिए, 145 सशस्त्र रिजर्व के लिए और 110 तमिलनाडु स्पेशल पुलिस के लिए हैं। उम्मीदवारों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा, पीईटी, सर्टिफिकेशन वेरिफिकेशन और मौखिक परीक्षा(Viva) में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
शैक्षिक योग्यका और उम्र सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को किसी भी स्ट्रीम या इसके समकक्ष में स्नातक पास की योग्यता रखना आवश्यक है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 20 वर्ष से 30 वर्ष तक होनी चाहिए। संबंधित विषय में ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- IGNOU June TEE 2023: इग्नू जून टीईई 2023 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट करीब, जल्द करें अप्लाई
CUET PG 2023 के आवेदन में जल्द करें सुधार, कल बंद हो जाएगी एप्लीकेशन करेक्शन विंडो