Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए इस राज्य में निकली 2500 से ज्यादा पदों पर भर्ती, इस दिन से शुरू हो रहे आवेदन

मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए इस राज्य में निकली 2500 से ज्यादा पदों पर भर्ती, इस दिन से शुरू हो रहे आवेदन

सरकारी नौकरी की राह देख रहे मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए जरूरी खबर है। मिलनाडु मेडिकल रिक्रूटमेंट बोर्ड ने 2500 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है, जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे आवेदन शुरू होने पर अप्लाई कर सकते हैं।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 19, 2024 6:32 IST
सरकारी नौकरी- India TV Hindi
Image Source : FILE सरकारी नौकरी

मेडिकल छात्रों के लिए खास मौका आया है। सरकारी नौकरी करनी है तो इस खबर पर ध्यान दें। तमिलनाडु मेडिकल रिक्रूटमेंट बोर्ड (टीएन एमआरबी) ने एडवर्टाइजमेंट नंबर 01/2024 के तहत असिस्टेंट सर्जन (जरनल) पदों पर भर्ती निकाली है। पात्र उम्मीदवारों प्रक्रिया शुरू होने के बाद इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 24 अप्रैल से शुरू होगी और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 मई है।

TN MRB Recruitment 2024 वैकेंसी डिटेल

उनका भर्ती अभियान 2553 सहायक सर्जन रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है।

TN MRB Recruitment 2024 आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क ₹1000 है। एससी/एससीए/एसटी/डीएपी (पीएच) उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹500 है।

TN MRB Recruitment 2024 एकेडमिक क्वालिफिकेशन

असिस्टेंट सर्जन (जनरल) पदों के लिए उम्मीदवारों के पास एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवारों को मद्रास मेडिकल पंजीकरण अधिनियम, 1914 के तहत पंजीकृत डॉक्टर होना चाहिए। उम्मीदवारों को कम से कम 12 महीने की अवधि के लिए हाउस सर्जन (सीआरआरआई) के रूप में कार्य करना चाहिए। उम्मीदवारों को इस नोटिफिकेसन की अंतिम तारीख तक या उससे पहले तमिलनाडु मेडिकल काउंसिल में अपना नाम रजिस्टर्ड कराना चाहिए।

TN MRB Recruitment 2024: ऐसे करें अप्लाई

सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mrb.tn.gov.in पर जाएं

फिर होमपेज पर, "असिस्टेंट सर्जन (जनरल)" के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
फिर अपने सभी जरूरी डाक्यूमेंट अपलोड करें।
इसके बाद एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें।
अंत में भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंट निकाल लें।

ये भी पढ़ें:

करनी है फ्री में यूपीएससी कोचिंग तो यहां करें आवेदन, आज से शुरू हुई प्रक्रिया

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement