SBI Recruitment 2020 : बैंक में नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए शामदार मौका निकला है दरअसल (एसबीआई) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर ( SBI SO Recruitment ) के पदों पर 92 आवेदन आमंत्रित किए हैं । इन पदों के लिए आज से sbi.co.in/careers पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर है। जिन पदों पर भर्तियां निकलीं हैं उनमें मैनेजर, डिप्टी मैनेजर, डाटा ट्रेनर, डाटा ट्रांसलेटर, सीनियर कंसल्टेंट एनालिस्ट, असिस्टेंट जनरल मैनेजर, डाटा प्रोटेक्शन ऑफिसर और रिस्क स्पेशलिस्ट जैसे पद शामिल हैं। एसबीआई ने इन तमाम भर्तियों के लिए पांच तरह के नोटिफिकेशन जारी हैं।
रिक्तियों की कुल संख्या एवं विवरण – 92 पद
नोटिफिकेशन वाइज पदों का विवरण
विज्ञापन संख्या CRPD/SCO/2020-21/21 के पद
- रिस्क स्पेशलिस्ट सेक्टर स्केल III - 05
- रिस्क स्पेशलिस्ट सेक्टर स्केल II - 05
- पोर्टफोलियो मैनेजमेंट स्पेशलिस्ट स्केल II - 03
- रिस्क स्पेशलिस्ट क्रेडिट स्केल II - 02
- रिस्क स्पेशलिस्ट क्रेडिट स्केल III - 02
- रिस्क स्पेशलिस्ट एंटरप्राइज स्केल I- 01
- रिस्क स्पेशलिस्ट आईएनडी एएस स्केल - III – 04
विज्ञापन संख्या CRPD/SCO/2020-21/22 के पद
- डिप्टी मैनेजर (डाटा साइंटिस्ट) - 11 वैकेंसी
- मैनेजर (डाटा साइंटिस्ट) - 11 वैकेंसी
- डिप्टी मैनेजर (सिस्टम ऑफिसर) – 05 पद
विज्ञापन संख्या RPD/SCO-DPO/2020-21/23 के पद
- डाटा प्रोटेक्शन ऑफिस – 01 पद
विज्ञापन संख्या CRPD/ PDRF/ 2020-21/24 के पद
- डोक्टोरल रिसर्च फेलोशिप - 05
विज्ञापन संख्या CRPD/ PDRF/ 2020-21/25 के पद
- डाटा ट्रेनर – 01 पद
- डाटा ट्रांसलेटर – 01 पद
- सीनियर कंसल्टेंट एनालिस्ट – 01 पद
- असिस्टेंट जनरल मैनेजर – 01 पद
विज्ञापन संख्या CRPD/SCO/2020-21/26 के पद
- डिप्टी मैनेजर (सिक्योरिटी) – 28 पद
- मैनेजर (रिटेल प्रोडक्ट्स) – 05 पद
आवेदन शुल्क :
इन सभी पदों पर अप्लाई करने के लिए सभी कैंडिडेटस { General/ EWC/ OBC} का परीक्षा शुल्क के रूप में 750 रूपये ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा. एससी/एसटी और विकलांग कैंडिडेट्स को शुल्क नहीं देना है.
महत्वपूर्ण तिथियां
- ऑनलाइन आवेदन और शुल्क जमा करने की प्रारंभिक तिथि-18 सितंबर 2020
- ऑनलाइन आवेदन और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 8 अक्टूबर 2020
- हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि – 15 अक्टूबर 2020
आयु सीमा: {1 अप्रैल 2020 को}
विज्ञापन संख्या 21/2020-21 के सभी पदों के लिए आयु 25 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अन्य पदों के लिए आयु अलग – अलग निर्धारित है
शैक्षणिक योग्यता- सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यत अलग-अलग है. शैक्षणिक योग्यता के संबंध में अधिक जानकारी के लिए विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन पढ़ें.