Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. एसएससी सेलेक्शन पोस्ट फेज 9 के एडिशनल रिजल्ट जारी, 160 उम्मीदवारों ने पास की परीक्षा, देखें डिटेल

एसएससी सेलेक्शन पोस्ट फेज 9 के एडिशनल रिजल्ट जारी, 160 उम्मीदवारों ने पास की परीक्षा, देखें डिटेल

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी सिलेक्शन पोस्ट फेज 9 2021 के एडिशनल रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। इस भर्ती के लिए स्क्रूनिटी डेट, रिजल्ट और अन्य डिटेल के लिए यहां देखें।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Jun 19, 2023 19:56 IST, Updated : Jun 19, 2023 19:56 IST
SSC
Image Source : PIXABAY एसएससी चयन पोस्ट लेवल 9 2021 एडिशनल रिजल्ट

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने हायर सेकेंडरी (10+2) स्तर और ग्रेजुएट और उससे ऊपर के स्तर के लिए लेवल 9 2021 सेलेक्शन पोस्ट एग्जाम के लिए अतिरिक्त रिजल्ट जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट - ssc.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट्स के मुताबिक, कुल 160 अतिरिक्त उम्मीदवारों को स्नातक और उससे ऊपर के स्तर के पदों के लिए विभिन्न श्रेणियों के तहत अगले चरण की जांच के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है, और 28 अतिरिक्त उम्मीदवारों को उच्च माध्यमिक (10+2) स्तरीय पद के लिए विभिन्न श्रेणियों के तहत जांच के अगले चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।

SSC Selection Post Phase 9 2021 additional results: ऐसे करें डाउनलोड

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - ssc.nic.in पर जाएं।

फिर 'रिजल्ट' पर क्लिक करें।
इसके बाद ('Phase-IX/2021 Selection Post Examination (Graduate & Above level) – Declaration of Additional Result -4 of Computer Based Examinations for next stage of scrutiny' and 'Phase-IX/2021 Selection Post Examination (Higher Secondary (10+2) level) – Declaration of Additional Result -4 of Computer Based Examinations for next stage of scrutiny')नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
अब एक पीडीएफ खुलेगी जिसमें चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर होंगे।
अंत में डाउनलोड करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजें।

अन्य जानाकारी

जिन उम्मीदवारों को स्क्रूटनी राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है, उन्हें अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र के प्रिंटआउट के साथ शैक्षिक योग्यता, अनुभव, श्रेणी, आयु, आयु में छूट आदि (जैसा कि लागू हो) जैसे दस्तावेज संबंधित कार्यालय में केवल स्पीड पोस्ट द्वारा जमा करने होंगे। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 6 जुलाई, 2023 है। संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों को दस्तावेज भेजते समय लिफाफे के शीर्ष पर उम्मीदवारों को "उच्च माध्यमिक (10 + 2) स्तर" और "पोस्ट-श्रेणी संख्या" का उल्लेख करना आवश्यक है। 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement