Highlights
- कॉन्स्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल के रिक्त पदों पर भर्ती
- भर्ती के जरिए कुल 2,261 रिक्त पदों को भरा जाएगा
- 18 से 27 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं
SSC Recruitment 2022: दिल्ली पुलिस में भर्ती होने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ा मौका है। स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली है। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जो भी उम्मीदवार भर्ती के इच्छुक हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसका नोटिफिकेशन delhipolice.gov.in पर भी देखा जा सकता है।
कितने हैं रिक्त पद
इस भर्ती के जरिए कुल 2,261 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इसमें 1, 411 पद कॉन्स्टेबल (ड्राइवर), 850 पद हेड कॉन्सटेबल (असिस्टेंट वायरलेस ऑपरेटर/टेलीप्रिंटर ऑपरेटर) के हैं। आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 30 जुलाई 2022 है। करेक्शन की आखिरी तारीख 2 अगस्त है। इसके लिए CBT अक्टूबर में होगा।
ये है वैकेंसी डिटेल्स
कुल पद- 2,261
कॉन्स्टेबल- 1, 411 पद
हेड कॉन्सटेबल- 850 पद
कितनी है आवेदन फीस और कितनी मिलेगी सैलरी
जनरल कैटेगरी के कैंडीडेट्स को आवेदन फीस के रूप में 100 रुपए देना वहीं एससी, एसटी और एक्स सर्विसमैन को कोई फीस नहीं देनी होगी। चयनित उम्मीदवारों को 21,700 रुपए से 69, 100 रुपए और 25, 500 से 81, 100 रुपए तक सैलरी मिलेगी।
क्या है उम्र सीमा
हेड कॉन्स्टेबल पद के लिए 18 से 27 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वहीं कॉन्स्टेबल ड्राइवर के लिए 21 से 30 साल उम्र है। ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक करें।
कैसे करें आवेदन
- आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट करें।
- होमपेज पर रजिस्ट्रेशन विंडो पर क्लिक करें।
- खुद को रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें।
- फॉर्म भरें, डॉक्यूमेंट अपलोड करें और एप्लीकेशन फीस भरें।
- फॉर्म जमा करें और प्रिंट आउट लें।