Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. SSC GD Constable के लिए अब 50 हजार से ज्यादा पद पर की जाएगी भर्ती, वैकेंसी में हुआ बड़ा बदलाव

SSC GD Constable के लिए अब 50 हजार से ज्यादा पद पर की जाएगी भर्ती, वैकेंसी में हुआ बड़ा बदलाव

SSC GD Constable के लिए अब 50 हजार से ज्यादा पद पर भर्ती की जाएगी। एसएससी ने भर्तियों के संख्या बढ़ा दी है। यहां जानें अन्य जानकारी

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 21, 2023 7:42 IST
SSC - India TV Hindi
Image Source : FREEPIK.COM SSC GD Constable

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने जीडी कॉन्सटेबल पद की वैकेंसी की संख्या में अहम बदलाव किया है। एसएससी जीडी कॉन्सटेबल की कुल पदों की संख्या बढ़ा दी है। जानकारी दे दें कि पहले एसएससी जीडी कॉन्सटेबल के कुल 45,284 पदों पर भर्ती निकाली गई थी, जिसकी संख्या बढ़ाकर अब 50,187 कर दी गई है। यानी कि अब 50 हजार से ज्यादा एसएससी जीडी कॉन्सटेबल पद पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। इस लेकर एसएससी ने नोटिस आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है, जिसे आप एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं। जिसका पता है – ssc.nic.in.

जानें कब हुआ था एग्जाम?

गौरतलब है कि एसएससी जीडी कॉन्सटेबल पद के लिए लिखित परीक्षा 10 जनवरी से 14 फरवरी 2023 के बीच आयोजित की गई थी। इसकी आंसर-की 19 फरवरी को रिलीज हुई थी। इन्हीं पदों की संख्या अब बढ़ाई गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेस, एसएसफ में कॉन्सटेबल (जीडी), असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) और नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में कॉन्सटेबल पद पर भर्ती की जाएगी।

जानें कैसे होगा चयन?

इस भर्ती के परीक्षा का आयोजन कई चरणों में होगा। सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम यानी सीबीई होना है। जिसके बाद फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट यानी पीईटी लिया जाएगा। फिर फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (पीएसटी) होगा, इसके बाद मेडिल एग्जामिनेशन होगा और अंत में डॉक्यूमेंट वेरीफाई किया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें-

CUET PG 2023: CUET पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए रजिस्ट्रेशन हुए शुरू, ऐसे करें आवेदन

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement