Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. SSC GD Constable 2025: एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती फॉर्म में करेक्शन शुरू, ये है तरीका

SSC GD Constable 2025: एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती फॉर्म में करेक्शन शुरू, ये है तरीका

आइए जानते हैं आवेदन फॉर्म में सुधार करने की पूरी प्रक्रिया

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Nov 05, 2024 14:12 IST, Updated : Nov 05, 2024 14:12 IST
SSC GD Constable 2025
Image Source : INDIA TV SSC GD Constable 2025

कर्मचारी चयन आयोग यानी SSC की ओर से मंगलवार 5 नवंबर को कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) भर्ती 2025 की परीक्षा के फॉर्म में करेक्शन के लिए विंडो को ओपन कर दिया है। जो भी उम्मीदवार अपने फॉर्म में कोई भी बदलाव करना चाहते हैं कि वह एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट (ssc.gov.in) पर जाकर इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। आइए जानते हैं आवेदन फॉर्म में सुधार करने की पूरी प्रक्रिया हमारी इस खबर में।

करेक्शन की आखिरी तारीख?

कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा है कि SSC GD Constable भर्ती के एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार की सुविधा  05.11.2024 से 07.11.2024 तक उपलब्ध कराई जाएगी। जिन अभ्यर्थियों को फॉर्म में सुधार करना है वे 'विंडो फॉर एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन' सुविधा का उपयोग कर सकते हैं। SSC ने ये भी कहा है कि आखिरी तारीख के बाद काई भी अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा संभवतः जनवरी-फरवरी 2025 में आयोजित की जाएगी।

वैकेंसी डिटेल

  • बीएसएफ: 15654 पद
  • सीआईएसएफ: 7145 पद
  • सीआरपीएफ: 11541 पद
  • एसएसबी: 819 पद
  • आईटीबीपी: 3017 पद
  • एआर: 1248 पद
  • एसएसएफ: 35 पद
  • एनसीबी: 22 पद

कैसे करें फॉर्म में सुधार

जिन उम्मीदवारों ने SSC GD Constable भर्ती के लिए अप्लाई किया है वे नीचे बताए गए स्टेप्स का पालन कर के अपने फॉर्म में करेक्शन कर सकते है-:

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट (ssc.gov.in) पर जाना होगा। 
  • यहां आप लॉग इन के लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई जरूरी जानकारी दर्ज करें और लॉग इन करें।
  • अब आपका एप्लिकेशन फॉर्म स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।
  • अब उम्मीदवार फॉर्म में ध्यान से करेक्शन कर लें क्योंकि इसका मौका दोबारा नहीं मिलेगा।
  • करेक्शन के बाद सबमिट पर क्लिक करें और फॉर्म को अपने पास रख लें।
  • भविष्य में जरूरत के लिए फॉर्म की हार्ड कॉपी निकलवा कर अपने पास रख लें।

ये भी पढ़ें- CBSE इस राज्य में बनाने जा रहा नया ठिकाना, बोर्ड परीक्षा में स्कूलों के प्रदर्शन से था नाखुश

7 नवंबर को यूपी, बिहार, दिल्ली समेत कई राज्यों में बंद रहेंगे सरकारी व प्राइवेट स्कूल, जानें ऐसा क्यों?

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement